केमिकल डाल विक्रेता पर सिंघाड़ों को धोने का आरोप, वीडियो वायरल
1 min read
केमिकल डाल विक्रेता पर सिंघाड़ों को धोने का आरोप, वीडियो वायरल
साइबर एक्सप्रेस फतेहपुर सिकरी आगरा
आगरा। फतेहपुर सीकरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत मोड़ बाईपास स्थित सब्जी मंडी में सोमवार को सिंघाड़ा विक्रेता पर केमिकल डाल सिंघाड़ों को धोने का आरोप लगा है। मंडी में कुछ लोगों ने सिंघाड़ा विक्रेता का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया , ग्राहकों को देख विक्रेता वीडियो में केमिकल की बोतल को छुपाता दिख रहा। केमिकल से सिंगाड़ा धोने व लोगों की जिंदगी से खिलवाड़ किए जाने की सूचना के बाद बजरंग दल कार्यकर्ता मौके पर पहुंच गए, जिन्होंने पुलिस को अवगत कराया। जिसमें प्रमुख रूप से ओमप्रकाश ,अरुण, रोहित ,राजकुमार आदि ने वीडियो वायरल कर दिया और थाना सीकरी में पुलिस को आरोपी के खिलाफ तहरीर सौंपी। बताया गया है कि कस्बा वाटर वर्क्स पानी की टंकी के पास निवासी लाल पुत्र रहमान बताया जा रहा है। पुलिस के आरोपी को पकड़ने दविश दी आरोपी फरार बताया गया है ।