Cybar Express

Newsportal

गर्म मौसम में आलू का बीज खेत में सड़ा, किसान ने की आयोग के गठन की मांग

1 min read

गर्म मौसम में आलू का बीज खेत में सड़ा, किसान ने की आयोग के गठन की मांग

साइबर एक्सप्रेस ब्यूरो चीफ आगरा

 

शमसाबाद। धिमिश्री के एक किसान ने कुछ समय पहले अपने खेत में आलू बो दिए थे। मौसम गर्म होने की वजह से आलू खेत में ही सड़ गया। खेत में आलू का बीज सड़ने की वजह से खेत जोतते समय किसान ने वीडियो वायरल कर मुआवजे और किसान आयोग के गठन की मांग की है। धिमिश्री के गांव ठीपुरी के किसान सतीश तोमर ने बताया कि 28 अक्टूबर को अपने खेतों में आलू बोया था। गर्मी अधिक होने की वजह से बोया हुआ आलू खेत में ही सड़ गया। जिसे खेत में ही जोत दिया। लाखो रुपये का नुकसान हो गया। वीडियो वायरल कर सरकार से किसान आयोग का गठन करने और देश के अन्नदाता किसान के साथ इंसाफ करने की मांग की है। और कहां कि दुनियां में केवल किसान का दिल इतना बड़ा होता है। जितना किसी अन्य रोज़गार करने वाले का नहीं हो सकता। जो अन्य अन्य प्रकार की आपदाओं के द्वारा हुए घाटे व नुकसान को नजरअंदाज कर एवं भुलाकर फिर उसी खेती किसानी में लग जाता है। खुद भूखा प्यासा रहकर भी देश की वेसुमार जनता का पेट भरता है। लेकिन फिर भी आज तक देश को पालने वाले उस अन्नदाता किसान के साथ न्याय नही हो पा रहा है। कभी अत्यधिक बारिश, कभी बेमौसम बारिश, कभी बेसहारा पशुओं के द्वारा फसल नुकसान, कभी बीज का सड़ना हो या ओलावृष्टि आदि से फसल में हुए नुकसान से असहनीय हालत में टूटकर बैठा दुखी किसान ईश्वर से ही न्याय की कुछ उम्मीद कर रहा है।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *