उत्कृष्ट कार्य करने वाले सिपाही को मिलना चाहिए सम्मान
1 min read
उत्कृष्ट कार्य करने वाले सिपाही को मिलना चाहिए सम्मान
साइबर एक्सप्रेस ब्यूरो चीफ आगरा
शमसाबाद। थाना पर तैनात एक सिपाही ने अपनी जान पर खेल कर अपाचे सवार तीन बदमाशों को पकड़ा था। बदमाशों के पास से युवती से छीना हुआ मोबाइल भी पुलिस ने बरामद किया था। उत्कृष्ट कार्य करने वाला सिपाही इस समय शमसाबाद थाने पर अपनी सेवा दे रहा है। जानकारी के मुताबिक सिपाही योगेंद्र यादव इससे पहले आगरा के थाना शाहगंज में तैनात था। 5 नवंबर की शाम को योगेंद्र यादव ड्यूटी जा रहा था तभी रास्ते में पृथ्वीनाथ फाटक के पास एक अपाचे से तीन बदमाश एक युवती का मोबाइल छीनकर भाग रहे थे। और शोर शराबा सुनकर अपाचे सवार बदमाशों का पीछा किया और पकड़ लिया। पकड़ने के बाद पूरी जानकारी इलाका पुलिस को दे दी। सूचना पर पहुंची जगदीशपुर थाना पुलिस तीनों बदमाशों को ले गई और बदमाश से छीना हुआ मोबाइल भी बरामद कर लिया। सिपाही की दिलेरी व साहस की क्षेत्रीय लोगों ने जमकर सराहना की थी। साहसी सिपाही इस समय शमसाबाद थाने पर तैनात है। आगरा पुलिस के अधिकारियों को साहसी सिपाही को उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित करना चाहिए। सम्मान पाकर सिपाही का उत्साहवर्धन बढ़ जाएगा।