Cybar Express

Newsportal

कागारौल का एक युवक जीओ फाइब जी मोबाइल ओनलाइन लेने के चक्कर में ठगी का बना शिकार

1 min read

कागारौल का एक युवक जीओ फाइब जी मोबाइल ओनलाइन लेने के चक्कर में ठगी का बना शिकार

कागारौल/आगरा । ताजनगरी आगरा के थानाक्षेत्र कागारौल के गांव गढ़मुक्खा निवासी इस्माइल ने ओनलाइन एक जीओ फाइब जी मोबाइल 6 नवंबर 2024 को दोपहर में बुकिंग किया था, जीओ लिमिटेड कम्पनी को बदनाम करने को एक दयाशंकर मिश्रा पुत्र जगदम्बा प्रसाद मिश्रा निवासी अकबरपुरा, बीए एन एल आफिस, बहराइच उत्तर प्रदेश 271801नामक कर्मचारी आरडी नम्बर 15842456 है, ने अपने आपको जीओ कम्पनी का बड़ा अधिकारी बताया जिसका मोबाइल नम्बर है 9134688187 है। जिसने पूर्ण विश्वास दिलाया कि आप को जीओ कम्पनी 1500 रुपए का मोबाइल दें रही है। चौबीस घंटे में मोबाइल आपके दरवाजे पर होम डिलीवरी द्वारा पहुंच जायेगा। आपको दो सौ रुपए पे करने हैं ,पे को बार कोर्ड भेज दिया,जिस पर मोहम्मद रफीक नाम व्यक्ति का बार कोर्ड था फिर उपभोक्ता ने पूछा कि सर आपका नाम तो दयाशंकर मिश्रा है और बार कोर्ड मोहम्मद रफीक के नाम बोल रहा, कहा कोई दिक्कत नहीं आप भेज दें बार कोर्ड तो आपको मैंने ही भेजा है। उपभोक्ता द्वारा दो सौ रुपए का पे कर दिया। फिर 7 नवंबर को दूसरे दिन शाम को 8233479019 से कोल आई कि इस्माइल जी आपने होम डिलीवरी से मोबाइल जीओ फाइब जी बुकिंग किया था जी आ गया है। उपभोक्ता बोला कहां हो आप आ जायें। बोला मैं डिलीवरी लेकर आ गया, बिश्रामपुर व चीतपुर गांव के पास हूं। कोई बात नहीं आप आ जायें घर ही हूं। उसने कहा कि आपने जिन सर को बुकिंग कराई उन्हें फोन कर बोलें आइडी मैसेज भेज दें, जिससे मुझे दरवाजे पर बुकिंग सामान मिल सके ठीक, उपभोक्ता ने फोन पर बात की बुकिंग वाले से तो कहा सर आपकी बुकिंग थोड़ी देर में दरवाजे पर जल्द पहुंचने वाली है,आप एसा करें कि 1300रुपये उसी बार कोर्ड पर डाल दें,जिस पर बुकिंग को कल आपने दो सौ रुपए जमा करायें।
इसी बात को लेकर हुई नोंक झोंक कि आपने बुकिंग के समय यह कहा था कि दो सौ रुपए अब दें,बाकी तेरह सौ रुपए डिलीवरी देने दरवाजे पर आयेगा उसे देने हैं,पे दो सौ का कर दिया, फिर दूसरे दिन डिलीवरी का सामान देने से पहले अब फिर तेरह सौ रुपए भेजें तभी सामान आयेगा,इसी बात पर उपभोक्ता भड़क गया कहा डिलीवरी हाथ में सौंपने पर ही बाकी पैसा मिलेगा,कहा सर ऐसे नहीं होता,ढ़ेड लाख का माला लेकर निकला है गांवों में डिलीवरी देने नगद डिलीवरी का रुपया लेकर लौटेगा तो कहीं लूट हो सकती है, इस लिए कम्पनी ने रूल कर दिया कि डिलेवरी वाला सामान दरवाजे पहुंचने से पहले ही रुपया पूरा देना पड़ेगा। इस लिए मैं आपको अपनी आरडी के साथ विश्वास दिलाता हूं। उपभोक्ता बोला दरवाजे पर नगद दूंगा, नहीं देने पर आपकी बुकिंग कैंसिल हो जायेगी, उपभोक्ता बोला कर दो कोई बात नहीं मेरा दौ सौ रुपए का ही तो नुकसान है,आप ऐसा क्यों कर रहे जीओ कम्पनी बहुत बड़ी है। आपके दौ सौ रुपयों से माला माल नहीं हो जायेगी, उपभोक्ता बोला नहीं तो मेरे दौ सौ रुपए वापिस कर दो,बोला आपके दौ सौ रुपए रिटन कर दिये जायेंगे 7 नवंबर की शाम तक लेकिन चौबीस घंटे निकल गये। अभी तक खबर लिखे जाने तक रुपए नहीं हुए वापिस, ऐसे धोकेवाज जालसाजों से सभी आम जनों से अपील की जाती है कि आप बचें।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *