Cybar Express

Newsportal

गुलिस्तान वाहन पार्किंग व स्मारक में पर्यटन पुलिस उपनिरीक्षक ने किया निरीक्षण

1 min read

गुलिस्तान वाहन पार्किंग व स्मारक में पर्यटन पुलिस उपनिरीक्षक ने किया निरीक्षण

आज दिनांक 04.11.2024 को
फतेहपुर सीकरी क्षेत्र में स्थित गुलिस्तान होटल के समीप गोल्फ कार्ड की चलती हुई गलत गतिविधियां से मेरी खबर को तत्काल संज्ञान में लेते हुए पर्यटन पुलिस ने किया निरीक्षण के दौरान पर्यटन पुलिस उपनिक्षक प्रीति चौधरी ने बताया कि गोल्फ कार्ड जो कि पर्यटक बुक करते है उनकी स्लिप दी जाती है उन्हें गोल्फ कार्ड चालकों ने बताया कि रशीद दी जाती 1000 रुपए 2 गोल्फ कार्ड के जिसमें की 18 व्यक्तियों को बैठाया जाता है और प्रति एक गोल्फ कार्ड पर्यटक बुक करता है तो उन्हें 500 रुपए की रशीद नहीं दी जाती उपनिरीक्षक उमेश कुमार मौके पर ही कहा कि प्रति पर्यटकों को 30 रुपए की टिकट रशिद दी जाती है उन्हें जो सी. एन.जी. बस चल रही हैं वो उनको आगे से नहीं चलाया जाए जो कि रोड पर चलने की स्थिति में नहीं है बस वाहन समय सीमा खत्म हो चुकी है वाहन पार्किंग क्षेत्र में गंदगी व आवारा जानवरो रोकने लिए भी कहा उपनिरीक्षक के द्वारा निरीक्षण के दौरान गुलिस्तान वाहन पार्किंग में शौचालय व शौपिंग मार्केट मै लाइट नहीं होने की वजह से पर्यटक परेशान नजर आए टूरिस्ट गाइडों के लाइसेंस भी चेक किए जिसमें काफी गाइडों लाइसेंस पर बार कोड नहीं मिले है विभाग के द्वारा स्टेट लेवल व लोकल लेवल गाइडों से बार कोड आई कार्ड बनवाने के लिए कहा

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *