नाबालिक युवती को बहला फुसलाकर भगा जाने वाला युवक गिरफ्तार
1 min read
नाबालिक युवती को बहला फुसलाकर भगा जाने वाला युवक गिरफ्तार
फतेहाबाद। थाना क्षेत्र डौकी पुलिस टीम द्वारा नाबालिक किशोरी को बहला फुसलाकर भगा ले जाने वाले आरोपी को थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है
थाना क्षेत्र निवासी प्रेम सिंह द्वारा दिनांक 21.10.2024 को थाने में तहरीर दी गईकि प्रेम सिंह के पुत्र का साला अर्जुन उर्फ गौरा उनकी पुत्री को दिनांक 11/ 10/2024 कोभगा ले गया है। प्रेम सिंह की तहरीर पर थाना डौकी पुलिस ने सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया। दिनांक 31/10/2024 को चेकिंग के दौरान वाजिदपुर पर उक्त घटना के आरोपी अर्जुन उर्फ गौरा पुत्र गोपाल सिंह निवासी ग्राम मऊ गुलावली थाना बसेड़ी जनपद धौलपुर राजस्थान को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी पर कार्रवाई करते हुए जेल भेजा है।