निजी विक्रेताओं के लिए कल आ रही है आई0पी0एल0 कम्पनी की टी0एस0पी0 (कैल्सियम 17 प्रतिशत, फास्फोरस 46 प्रतिशत) मात्रा 557.00 मै0टन की एक रैक-जिलाधिकारी
1 min read
प्रेस विज्ञप्ति
निजी विक्रेताओं के लिए कल आ रही है आई0पी0एल0 कम्पनी की टी0एस0पी0 (कैल्सियम 17 प्रतिशत, फास्फोरस 46 प्रतिशत) मात्रा 557.00 मै0टन की एक रैक-जिलाधिकारी
कन्ट्रोल रूम के दूरभाष संख्या-7302640291 पर उर्वरकों से सम्बन्धित किसी भी प्रकार की शिकायत को करायें दर्ज-जिलाधिकारी।
आगरा-28.10.2024/जिलाधिकारी श्री अरविन्द मल्लप्पा बंगारी जी ने कृषक बंधुओं को सूचित करते हुए अवगत कराया है कि जनपद में रबी की फसलों की बुवाई का कार्य चल रहा है। कृषकों द्वारा फास्फेटिक उर्वरकों की मॉग को ध्यान में रखते हुए उर्वरकों की आपूर्ति लगातार साधन सहकारी समितियों एवं प्राईवेट दुकानों पर कराई जा रही है। जनपद में 9724 मै0 टन फास्फेटिक उर्वरक उपलब्ध है। जनपद में कृषको की फास्फेटिक उर्वरकों की मॉग के अनुरूप पर्याप्त मात्रा में फास्फेटिक उर्वरक उपलब्ध हैं। आई0पी0एल0 कम्पनी की टी0एस0पी0 (कैल्सियम 17 प्रतिशत, फास्फोरस 46 प्रतिशत) की एक रैक मात्रा 557.00 मै0टन कल आ रही है, जिसे निजी विक्रेताओं के यहाँ भिजवाया जाएगा।
उन्होंने आगे यह भी अवगत कराया है कि एन0पी0के0 उर्वरक में पौधों के लिए मुख्य पोषक तत्व नाइट्रोजन, फास्फोरस एवं पोटास पर्याप्त मात्रा में पाया जाता है। इसके प्रयोग से बीज अंकुरण, पौधों की तेजी से वृद्धि, पौधों में प्रकाश संश्लेषण, स्वस्थ फूलएवं विशेषकर आलू में चमक, उसके आकार एवं उत्पादन व उत्पादकता में वृद्धि होती है। एन0पी0के0 उर्वरक के प्रयोग से पोधो को मुख्य पोषक तत्वों की उपलब्धता अन्य उर्वरकों की अपेक्षा शीघ्र हो जाती है।
जिलाधिकारी महोदय ने आगे यह भी अवगत कराया है कि जनपद में एन0पी0के0 के विभिन्न ग्रेड निर्धारित मूल्यों पर उपलब्ध हैं, जिसमें एन0पी0के0 (प्रति बैग 50 कि0ग्रा), ग्रेड 16ः16ः16, मूल्य 1375/- प्रति बैग, एन0पी0 के0एस0 (प्रति बैग 50 कि0ग्रा), ग्रेड 20ः20ः0ः13 मूल्य 1200/- प्रति बैग से 1400/- प्रति बैग तक, एन0पी0के0 (प्रति बैग 50 कि0ग्रा), ग्रेड 12ः32ः16 मूल्य 1470/- प्रति बैग, एन0पी0के0 (प्रति बैग 50 कि0ग्रा) ग्रेड 14ः28ः0 मूल्य 1325/- प्रति बैग, एन0पी0के0 (प्रति बैग 50 कि0ग्रा) ग्रेड 19ः19ः19 मूल्य 1675/- प्रति बैग एवं एन0पी0के0 (प्रति बैग 50 कि0ग्रा), ग्रेड 15ः15ः15 मूल्य 1470/- प्रति बैग तथा टी0एस0पी0 (प्रति बैग 50 कि0ग्रा), ग्रेड कैल्सियम 17 प्रतिशत, फास्फोरस 46 प्रतिशत मूल्य 1300/- प्रति बैग, पर उपलब्ध हैं।
जिलाधिकारी महोदय ने आगे यह भी अवगत कराया है कि सरसों की खेती में एस0एस0पी0 का प्रयोग किया जाना सबसे उपयुक्त होता है। एस0एस0पी0 उर्वरक में कैल्शिम की मात्रा 21 प्रतिशत, फास्फोरस की मात्रा 16 प्रतिशत एवं सल्फर की मात्रा 12 प्रतिशत होती है। एस0एस0पी0 एक सस्ता उर्वरक है, जो कि पौधों के लिए एक मूल्यवान पोषक तत्वों का स्त्रोत है। एस0एस0पी0 उर्वरक की शक्ति का प्रयोग करके किसान अपनी खेत की भूमि में पोषक तत्वों की कमी को दूर कर सकते हैं, फसल में सुधार विशेषकर कि सरसों की फसल में वृद्धि, विकास, उत्पादकता एवं दाने में तेल की मात्रा को बढा सकते हैं। फलों एवं सब्जियों की फसलों में एस0एस0पी0 के प्रयोग से उत्पादकता एवं भण्डार अवधि में वृद्धि की जा सकती है। उर्वरकों से सम्बन्धित किसी भी प्रकार की शिकायत कन्ट्रोल रूम दूरभाष संख्या-7302640291 पर दर्ज कराई जा सकती है।
———————-
जिला सूचना कार्यालय, आगरा द्वारा प्रसारित