तपस्या फाउंडेशन ट्रस्ट की ओर से बेसिक विद्यालय बुढ़ान सैयद में दीपावली मेला आयोजित
1 min read
तपस्या फाउंडेशन ट्रस्ट की ओर से बेसिक विद्यालय बुढ़ान सैयद में दीपावली मेला आयोजित
कागारौल/आगरा । आज तपस्या फाउंडेशन ट्रस्ट आगरा द्वारा बेसिक विद्यालय बुढ़ान सैयद में धनतेरस की पूर्व संध्या पर दीपावली मेला कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के बच्चों ने डांस, रंगोली, भजन संध्या जैसे कार्यक्रमों में भाग लेकर जमकर मस्ती की। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि ट्रस्ट की संस्थापिका पूजा खिलवानी ने बच्चों को दीपावली के महत्व के बारे में बताया और उन्हें पटाखों से दूर रहकर फुलझड़ियों से दीपावली मनाने की सलाह दी। साथ ही, उन्होंने भगवान कृष्ण के दर्शन कराए और उनके बाल रूप का महत्व समझाया। इस कार्यक्रम में बच्चों को रंगोली किट, सुंदर दीपक, चॉकलेट, फुलझड़ियों के पैकेट और लंच पैकेट उपहार में दिए गए। बच्चों में इस कार्यक्रम के दौरान बेहद उल्लास देखा गया। विद्यालय के प्रधानाध्यापक और यूनाइटेड टीचर्स एसोसिएशन यूटा आगरा के जिला महामंत्री राजीव वर्मा ने फाउंडेशन का धन्यवाद किया और समाज सेविका पूजा खिलवानी से आगरा जनपद के प्रत्येक विद्यालय में इसी तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित करने का अनुरोध किया। तपस्या फाउंडेशन ट्रस्ट की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम ने बच्चों के चेहरों पर मुस्कान लाने के साथ-साथ समाज में सांस्कृतिक जागरूकता का संदेश दिया। इस अवसर पर मोहित दिवाकर (आरसी इवेंट्स), दिव्यांश सक्सेना (आरसी इवेंट्स), सक्षम वेद दुबे, कोमल, गीता, संजीव सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।