कुत्तों के हमले में नीलगाय का बच्चा जख्मी:ग्रामीणों ने बचाया, वन विभाग टीम को बुलाकर भेजा रेस्क्यू सेंटर
1 min read
कुत्तों के हमले में नीलगाय का बच्चा जख्मी:ग्रामीणों ने बचाया, वन विभाग टीम को बुलाकर भेजा रेस्क्यू सेंटर
कुत्तों के हमलों से घायल नीलगाय का बच्चा
साइबर एक्सप्रेस ब्यूरो चीफ आगरा
फतेहाबाद। निबोहरा क्षेत्र के ग्राम पंचायत चमरौली के बिलईपुरा गांव में शनिवार को रात्रि करीब 10 बजे ग्रामीणों ने एक नीलगाय के बच्चे को कुत्तों के हमले से बचाया। कुत्तों के हमले से नीलगाय का बच्चा घायल हो गया। इसके बाद ग्रामीणों ने 112 पर सूचना दी मौके पर पहुंची पुलिस व ग्रामीणों ने उसे वन विभाग की टीम को सौंप दिया।
कुत्तों ने किया नीलगाय के बच्चे पर हमला
ग्रामीण मुलायम सिंह वर्मा ने बताया कि रात को खेतों से कुत्तों की आवाज सुन वह खेतों में गया तो एक नील गाय के बच्चे पर कुत्तों ने हमला कर रखा था। कुत्तों ने नीलगाय को जगह-जगह से जख्मी कर दिया। जिसके बाद उसने नीलगाय के बच्चे को कुत्तों के हमलों से बचाया और वन विभाग को सूचना दी। सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और घायल नीलगाय को रेस्क्यू कर वाहन से रेंज कार्यालय फतेहाबाद में भिजवाया।
ग्रामीणों ने वन विभाग को दी सूचना
वन विभाग के वन क्षेत्र अधिकारी विशाल सिंह राठौर ने बताया कि ग्रामीणों द्वारा निबोहरा थाना क्षेत्र के गांव बिलईपुरा में एक नीलगाय के घायल होने की सूचना मिली। मौके पर जाकर ग्रामीणों की सहायता से घायल नीलगाय के बच्चे को रेस्क्यू किया गया। कुत्तों के हमले में बछड़ा जगह-जगह से जख्मी होकर लहूलुहान गया था। उसके जख्मों से लगातार खून बह रहा था। जिसके बाद ग्रामीणों की सहायता से नीलगाय के बच्चे को वाहन में बिठाकर फतेहाबाद स्थित रेस्क्यू सेंटर पर लाया गया जहां डॉक्टरों की देखरेख में उपचार किया जा रहा है। इस दौरान मुलायम सिंह,राम-लखन,उदय भान,संजू, ,सहित कई ग्रामीणों ने रेस्क्यू मे सहयोग किया।