निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया
1 min read
निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया
साइबर एक्सप्रेस आगरा
आगरा राजकीय यूनानी चिकित्सालय (15 शैया) शमसाबाद, आगरा एवं राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय (4 शैय्या) आयुष्मान आरोग्य मंदिर, धीमश्री आगरा के नेतृत्व क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवम यूनानी अधिकारी आगरा एम एस आलम जी के आदेशनुसार राष्ट्रीय आयुष मिशन के तहत आयुर्वेद दिवस के उपलक्ष में निःशुल्क चिकित्सा परामर्श एवं औषधि वितरण शिविर का ए.पी.इंटर कॉलेज शमसबाद आगरा में आयोजन किया गया7 जिस शिविर में 6 महिलाओं, 142 छात्राओं, 110 छात्रओं और 13 पुरुषों ने भाग लिया शिविर में 271 रोगियों को स्वास्थ्य लाभ प्रदान किया गया7 जिस शिविर में रोगियों का स्वास्थ्य परीक्षण प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ अरिज शेरवानी और डॉ दीक्षा कुशवाह द्वारा किया गया। जिसमे शिविर सभी रोगियों को रोगानुसार सियाराम और राकेश शुक्ला फॉर्मासिस्ट द्वारा रोगियों को निशुल्क औषधियों का वितरण किया गया। जिस शिविर में स्कूल प्रधानचार्य रूपेश सिंह जी ने पूर्ण सहयोग किया।