ताजनगरी आगरा में खूंखार बंदरों ने बुजुर्ग व युवक और दो मासूम बच्चीयों सहित चार पर हमला कर किया घायल
1 min read
ताजनगरी आगरा में खूंखार बंदरों ने बुजुर्ग व युवक और दो मासूम बच्चीयों सहित चार पर हमला कर किया घायल
साइबर एक्सप्रेस आगरा
आगरा । ताजनगरी आगरा में ग्रामीण , ज्योतिपुरम कॉलोनी ,नगला माकरोल , रोहता, ग्वालियर रोड़ आगरा में बंदरों ने बहुत आतंक मचा रखा हैं, इनके चलते कॉलोनी वासियों को बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ रहा ,शाम को कॉलोनी वासी अपने घरों में कैद होकर रह जाते हैं, बंदरों के डर से वो घरों से बाहर नहीं निकल पाते। आज बन्दरों ने बुजुर्ग दिवाकर सिंह 68, युवक नवीन कुमार 16,कनिष्का 5,रीनू संघमित्रा की मासूम बच्ची 2वर्ष को हमला कर घायल कर दिया। बन्दरों के आतंक से शहर के कॉलोनी वासी बहुत परेशान हैं।