पुलिस ने मोबाइल छीनकर भागने वाले दो बाइक सवारों को दबोचा
1 min read
पुलिस ने मोबाइल छीनकर भागने वाले दो बाइक सवारों को दबोचा
साइबर एक्सप्रेस आगरा
शमसाबाद। शुक्रवार को थाना पुलिस ने दो बाइक सवारों को छीने हुए मोबाइल के साथ दबोच लिया। थानाध्यक्ष शमसाबाद हंसराज भदौरिया ने बताया कि गुरुवार को वादी वीरेंद्र सिंह निवासी गढ़ी तुर्सी द्वारा एक प्रार्थना पत्र मिला था और बताया गया कि वह अपने गांव से धिमिश्री दूध लेकर आ रहा था रास्ते में होली किल्ड स्कूल के सामने बाइक सवार दो व्यक्तियों द्वारा मोबाइल छीन कर भाग रहे थे। मोबाइल छीनकर भागते समय बाइक युवकों की बाइक अनियंत्रित हो गई और सड़क पर गिर गई। मौके पर ग्रामीणों के सहयोग से दोनों लोगों को पकड़ लिया। पकड़े गए दोनों लोगों ने अपने नाम विशाल पुत्र रामवीर निवासी कांटरपुरा थाना राजाखेड़ा व सतवीर पुत्र सुरेंद्र सिंह निवासी कांटरपुरा थाना राजाखेड़ा बताया गया और इनके पास से एक मोटरसाइकिल UP 80 EW 7897 व छीना हुआ मोबाइल बरामद किया गया। वादी के प्रार्थना पत्र पर मुकदमा दर्ज कर दोनों युवकों को जेल भेजा गया है।