बाइक का चालान काटने पर भाकियू अराजनैतिक द्वारा थाने पर किया धरना प्रदर्शन
1 min read
बाइक का चालान काटने पर भाकियू अराजनैतिक द्वारा थाने पर किया धरना प्रदर्शन
साइबर एक्सप्रेस आगरा
फतेहाबाद: नाबालिग की बाइक का चालान काटने के विरोध मे भाकियू अराजनैतिक द्वारा थाना बमरौली कटारा पर किया धरना प्रदर्शन
शुक्रवार को दोपहर 12:30 बजे भाकियू अराजनैतिक के जिलाध्यक्ष दीपक तोमर के नेतृत्व में थाना बमरौली कटारा पर पहुंच कर धरना प्रदर्शन करने लगे।उनका थानाध्यक्ष बमरौली कटारा सौरभ सिंह पर आरोप लगाया कि उनके द्वारा चार दिन पूर्व कक्षा 8के छात्र अभिषेक पुत्र उदयभान सिंह निवासी एत्मादपुर मदरा की बाइक का दो हजार रुपए का चालान काट दिया गया। तथा बच्चे के पिता को थानाध्यक्ष ने बुलाकर बच्चे को समझने की बात कही पर बच्चे के पिता उदयभान सिंह का कहना था कि मेरे बच्चे को जेल भेज दो इसी बात को लेकर बाइक सीज कर दिया गया तभी छात्र के परिजनों ने थाना अध्यक्ष पर मारपीट का आरोप लगाया तभी भारतीय किसान यूनियन राजनीति द्वारा थानाध्यक्ष को हटाने की मांग करने लगे। सूचना मिलते ही एसीपी अमरदीप, इंस्पेक्टर डौकी जयनारायण सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे।दोनों पक्षों के बीच हुई वार्ता में भाकियू अराजनैतिक के पदाधिकारियों के बीच गलत फहमी दूर हुई। बताया कि बच्चे के साथ मारपीट
नहीं की गई बल्कि बच्चे के पिता को मौके पर बुलाया गया था। पिता को समझाया गया भी था।। नाबालिग होने पर चालान किया गया था। दोनों पक्षों की गलत फहमियां दूर होने पर भाकियू नेताओं द्वारा लगभग एक घंटे बाद धरना समाप्त कर दिया गया।इस अवसर पर नरेन्द्र जादौन,के.एस.राना, राकेश राना, रामनिवास रघुवंशी, छत्रपाल सिंह, विनोद परिहार, मोनू शर्मा, जितेन्द्र भदौरिया, भूरी सिंह मौजूद रहे।