विकास खंड फतेहपुर सीकरी में हुआ ग्राम प्रधान व शिक्षक संगोष्ठी का आयोजन
आगरा । बुधवार को आज विकास खंड फतेहपुर सीकरी का ब्लॉक स्तरीय एक दिवसीय ग्राम प्रधान /स्थानीय निकाय प्राधिकारी /शिक्षक संगोष्ठी का आयोजन मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि गुड्डू चाहर व विशिष्ट अतिथि खंड विकास अधिकारी वीरेंद्र सिंह की उपस्थिति में किया गया। संगोष्ठी मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलन ,स्वागत समारोह के बाद कार्यक्रम का विधिवत संचालन किया गया। परिषदीय विद्यालयों में सामुदायिक सहभागिता के उद्देश्य से शासन द्वारा विद्यालय में चलाए जा रही विभिन्न योजनाओं जैसे डी बी टी,निपुण भारत मिशन ,कायाकल्प,शारदा, एस एम सी,बालिका शिक्षा आदि को लेकर अवगत कराया तथा ग्राम प्रधान आदि से विद्यालय में सहयोग सामंजस्य हेतु अवगत कराया। खंड शिक्षा अधिकारी,टीम ए आर पी,निपुण सेल प्रभारी सिमरन सिंह ने सत्र वाइज सभी बिंदुओं से अवगत कराया व ग्राम प्रधान ,स्थानीय प्राधिकारी का विद्यालय सहयोग को लेकर आवश्यक बिंदुओ पर प्रकाश डाला। ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि गुड्डू चाहर ,खंड विकास अधिकारी वीरेंद्र सिंह ने समस्त ग्राम प्रधान से यथासंभव सहयोग देने हेतु अपील करते हुए खुद भी सहयोग हेतु आश्वासन दिया। अंत में खंड शिक्षा अधिकारी ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कार्यक्रम का समापन किया।कार्यक्रम में कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय की छात्राओं की मनमोहक प्रस्तुति को सभी ने सराहा। गोष्ठी में ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि गुड्डू चाहर ,खंड विकास अधिकारी वीरेंद्र सिंह,खंड शिक्षा अधिकारी रंजन गुप्ता,विभिन्न ग्राम पंचायत के ग्राम प्रधान ,निपुण सेल प्रभारी सिमरन सिंह , ए आर पी हरेन्द्र इंदौलिया ,दिलीप श्रीवास्तव ,कुसुम वर्मा ,राम लवानिया,विभिन्न विद्यालय के शिक्षक शिक्षिका ,आदि उपस्थित रहे। गोष्ठी का संचालन हरेन्द्र इंदौलिया ने किया व विशेष सहयोग श्याम शर्मा का रहा।