दिव्यांशी धाकरे ने टारगेट बॉल नेशनल चैंपियनशिप में मेडल प्राप्त कर बढ़ाया आगरा का गौरव
1 min read
दिव्यांशी धाकरे ने टारगेट बॉल नेशनल चैंपियनशिप में मेडल प्राप्त कर बढ़ाया आगरा का गौरव
आगरा के कुंडोल निवासी दिव्यांशी धाकरे पुत्री नेत्रपाल सिंह धाकरे ने बिहार के मुजफ्फरपुर में आयोजित हुई टारगेट बॉल नेशनल चैंपियनशिप प्रतियोगिता में उम्दा प्रदर्शन करते हुए मेडल प्राप्त कर आगरा का नाम रोशन किया है उनकी सफलता पर परिवार में हर्ष का माहौल है बेटी की सफलता पर माता-पिता की आंखों से खुशी के आंसू छलक पड़े दिव्यांशी की मां ने कहा की बेटियों को भी सही परवरिश और मार्गदर्शन मिले तो वह भी बेटों से कम नहीं है आज उनकी बेटी ने जो सफलता प्राप्त की है उस पर उन्हें फक्र हो रहा है वही दिव्यांशी धाकरे ने बताया कि यहां तक पहुंचने में मेरे माता-पिता और परिवारी जनों का पूरा सहयोग रहा है मेरी सफलता का श्रेय माता-पिता को जाता है