विकास कार्यों का जिला पंचायत अध्यक्षा ने किया शिलान्यास।
1 min read
विकास कार्यों का जिला पंचायत अध्यक्षा ने किया शिलान्यास।
शमसाबाद : जिला पंचायत द्वारा देहात क्षेत्र में विकास कार्यों का शिलान्यास तथा लोकार्पण किया। नगला अमान, नगला इंद्र में आरसीसी का लोकार्पण, कौलारा खुर्द, झारपुर और नगला जामुनी भान गांवों को जोड़ने वाली करीब एक किलोमीटर लंबी सड़क का शिलान्यास, गलहापुर मेवली कला में लेपन कार्य का जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ मंजू भदौरिया ने किया।
बुधवार को शिलान्यास कार्यक्रम में जिलापंचायत अध्यक्ष डॉ मंजू भदौरिया सबसे पहले कोलारा खुर्द पहुंची। वहां पर सड़क का शिलान्यास किया। शिलान्यास के बाद उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि जिला पंचायत द्वारा लगातार विकास कार्य कराए जा रहे हैं। साथ ही कहा कि कौलारा खुर्द से झारपुरा गांव तक की सड़क के निर्माण के लिए जिला योजना के अंतर्गत करीब नवासी लाख रुपये की धनराशि स्वीकृत की गई है। जल्द ही क्षेत्र में तालाब के सौंदर्यीकरण और नालों के नवनिर्माण का काम भी शुरू किया जाएगा, जिससे पानी की समस्या और जलभराव से राहत मिलेगी।
उसके बाद जिला पंचायत अध्यक्ष नगला अमान पहुंची। वहां ग्रामीणों ने जिला पंचायत अध्यक्ष और पूर्व विधायक डॉ राजेन्द्र सिंह का स्वागत किया। स्वागत कार्यक्रम के बाद आरसीसी, नगला बोझ में गड्ढा मुक्ति का लोकार्पण किया। उसके बाद नगला इंद्र पहुंची। वहा भी आरसीसी का लोकार्पण किया। वहां कार्यक्रम में पहुंचे पूर्व विधायक डॉ. राजेंद्र सिंह ने सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं पर प्रकाश डाला। ग्रामीणों को जागरूक किया। इसके बाद गलहापुर मेवली कला में लेपन कार्य का जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ मंजू भदौरिया ने शिलान्यास किया। कुल एक करोड़ बयासी लाख चौबीस हजार रुपये के शिलान्यास तथा लोकार्पण किया गया।
ये रहें उपस्थित।
कार्यक्रम में अनिल, कल्याण सिंह, नाथू, राजकुमार, संजय, चन्द्र शेखर, रंजीत, मुकेश, कृष्णवीर चौहान, विजयपाल सिंह, ग्राम प्रधान पति बेचेलाल, योगेंद्र चौहान, वीरी सिंह, कन्हैया उपस्थित रहें।