तारों में स्पार्किंग से मोटरसाइकिल में लगी आग, लाखों रुपए का सामान जलकर हुआ खाक
1 min read
तारों में स्पार्किंग से मोटरसाइकिल में लगी आग, लाखों रुपए का सामान जलकर हुआ खाक
कागारौल/आगरा। फतेहपुर सीकरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत मोड़ बाईपास चाहर स्पेयर पार्ट्स व मोटरसाइकिल सर्विस सेंटर पर सर्विस के दौरान मोटरसाइकिल के तारों में यकायक स्पार्किंग के साथ आग लग जाने से लाखों रुपए कीमत का सामान जलकर राख हो गया । सूचना के बाद मौके पर पहुंची 112 पुलिस ने ग्रामीणों की सहायता से आग पर काबू पाया । घटना गुरुवार दोपहर 2:00 करीब की है, मोड़ बाईपास पर अशोक चाहर की मोटरसाइकिल स्पेयर पार्ट्स सर्विस की शॉप है जिस पर आज ग्राम पंचायत पंचक्की निवासी कपड़ों की फेरी वाला बबलू पुत्र रामकिशन अपनी मोटरसाइकिल की सर्विस कराने आया था, मोटरसाइकिल की सर्विस के दौरान अचानक तारों में स्पार्किंग से भीषण आग लग गई , जिससे बबलू फेरी वाले के करीब ढाई लाख रुपए कीमत के करवा चौथ व दिवाली के लिए आए गए कपड़े वही दुकान स्वामी के फ्रिज समेत लाखों रुपए कीमत स्पेयर पार्ट्स का सामान जलकर राख में तब्दील हो गया । सूचना के बाद मौके पर 112 पीआरबी पुलिसकर्मी सुभाष सिंह व रामनरेश पहुंच गए जिन्होंने ग्रामीणों की मदद से वामुश्किल आग पर काबू पाया ।आग से हुए नुकसान की जानकारी तहसील प्रशासन को दी गई है ।