Cybar Express

Newsportal

प्रो० डी०पी० सिंह, शिक्षा सलाहकार मुख्यमंत्री, उ०प्र० की अध्यक्षता में आयुक्त आगरा मण्डल आगरा कार्यालय के सभागार में बैठक हुई,

1 min read

प्रो० डी०पी० सिंह, शिक्षा सलाहकार मुख्यमंत्री, उ०प्र० की अध्यक्षता में आयुक्त आगरा मण्डल आगरा कार्यालय के सभागार में बैठक हुई,

शिक्षा की गुणवत्ता को बढ़ाने के लिए कक्षा-06 से क्वालिटी एजूकेशन एवं स्किल एजूकेशन को बढ़ावा दिए जाने के सम्बन्ध में विस्तृत निर्देश:प्रो डी .पी.सिंह।।

 

आगरा मण्डल के उच्च शिक्षा, माध्यमिक शिक्षा, बेसिक शिक्षा, प्राविधिक शिक्षा एवं व्यावसायिक शिक्षा की मण्डलीय एवं जनपदीय अधिकारियों की बैठक आयोजित की गयी, जिसमें आयुक्त आगरा मण्डल आगरा, संयुक्त विकास अधिकारी, आगरा मण्डल, आगरा, अपर आयुक्त (प्रशासन) आगरा मण्डल आगरा एवं उक्त विभागों के मण्डलीय एवं जनपद स्तरीय अधिकारियों ने प्रतिभाग किया।बैठक में प्रो० डी०पी० सिंह, शिक्षा सलाहकार मा० मुख्यमंत्री, उ०प्र० के द्वारा उपरोक्त समस्त विभागों के अधिकारियों से वर्तमान में संचालित विभागीय योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की।भारत सरकार के द्वारा बनायी गयी राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए कहा कि भारतीय शिक्षा प्रणाली को वैश्विक मानकों के अनुरूप बनाना और छात्रों को 21वीं सदी की चुनौतियों के लिए तैयार करना है, छात्रों के सर्वांगीण विकास हेतु उन्हें भारतीय परम्परा, संस्कृति एवं शास्त्रों को ध्यान में रखते हुए उनमें बेसिक से लेकर प्राविधिक शिक्षा के ज्ञान को बढ़ावा देने के निर्देश दिए गए। साथ-साथ राष्ट्रभक्ति का ज्ञान बढ़ाने पर भी जोर देने हेतु निर्देशित किया।इसके अलावा शिक्षा की गुणवत्ता को बढ़ाने के लिए कक्षा-06 से क्वालिटी एजूकेशन एवं स्किल एजूकेशन को बढ़ावा दिए जाने के सम्बन्ध में विस्तृत निर्देश दिए, शिक्षा का विस्तार करने के लिए ऑनलाइन और दूरस्त शिक्षा को बढ़ावा देने हेतु निर्देशित किया। कहा कि शोध एवं नवाचार को बढ़ावा देने के लिए विश्वविद्यालयों और अनुसंधान संस्थानों को मजबूत करने की जानकारी दी,उन्होंने बताया
शिक्षा में केन्द्र सरकार की मदद से समस्त विश्वविद्यालयों में ग्रेडिंग सिस्टम शुरू किया गया है। ग्रेडिंग सिस्टम के आधार पर विश्वविद्यालयों के द्वारा दी जा रही शिक्षा व्यवस्था का आंकलन होता है, इससे शिक्षा में सुधार के बेहतर परिणाम सामने आ रहे हैं। भविष्य में और भी बेहतर परिणाम की उम्मीद जतायी गयी। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थानों के माध्यम से शिक्षकों को समय-समय पर कार्यशालाएं एवं प्रशिक्षण आयोजित कर उन्हें नवीनतम तकनीकी जानकारियों से प्रशिक्षित किया जाए।कौशल विकास के अन्तर्गत छात्र/छात्राओं को टैक्निकल इंडस्ट्रीज से भी जोडने की जरूरत है, इसके लिए टैक्निकल इंडस्ट्रीज को बढ़ावा दिए जाने के निर्देश दिए गए।आई०टी०आई० के माध्यम से सर्विस सेक्टर को बढ़ाने के लिए नई तकनीकी पर अधिक से अधिक शिक्षण कार्य को कौशल विकास के अन्तर्गत माध्यमिक शिक्षा को भी जोड़ा जाए, छात्र/छात्राओं को अधिक से अधिक जोड़ने के लिए सरकारी योजनाओं का प्रचार-प्रसार कर छात्र/छात्राओं के नामांकन को अधिक से अधिक बढ़ाने पर जोर दिया। वन डाटा, वन नेशन व्यवस्था को शिक्षा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण परिणाम हासिल होंगे। आगरा में भविष्य में स्किल की आवश्यकताओं के दृष्टिगत एक रोड मैप तैयार किये जाने पर बल दिया गया। साथ ही स्किल गैप स्टडी एवं Need Base Analysis किये जाने पर भी जोर दिया गया।अंत में श्रीमती ऋतु माहेश्वरी, आयुक्त आगरा मण्डल आगरा के द्वारा उन्हें आश्वस्त किया कि उक्त बिन्दुओं पर कार्यवाही पूर्ण कराते हुए समय-समय पर पांचों विभागों की संयुक्त समीक्षा बैठकें की जाएंगी।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *