पिनाहट में सड़क के किनारे पीडब्ल्यूडी विभाग की जमीन पर अवैध कब्जा, निर्माण
1 min read
पिनाहट में सड़क के किनारे पीडब्ल्यूडी विभाग की जमीन पर अवैध कब्जा, निर्माण
पीडब्ल्यूडी विभाग की लाफवाही के चलते हो रहे अवैध कब्जे
आगरा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अतिक्रमण, सरकारी जमीन से कब्जे को हटाने के लिए बुलडोजर से कार्रवाई कर रहे हैं। ताकि वाहनों को आने जाने में कोई दिक्कत व जाम की स्थिति ना बने। लेकिन पिनाहट में पीडब्ल्यूडी विभाग की लाफवाही दिख रही है। कस्बे बाजार में दोनों और पीडब्ल्यूडी विभाग की काफी जगह खाली पड़ी है। लेकिन विभाग के लापरवाही की चलते वहां पर लोगों ने अवैध निर्माण कर कब्जा करना शुरू कर दिया है। पीडब्ल्यूडी विभाग की जमीन पर हो रहे अवैध कब्जे व निर्माण को कर्मचारीयो के द्वारा कोई रोकटोक नही है। जिसके चलते लोग एक दूसरे से आगे, बढाकर पीडब्ल्यूडी विभाग की जमीन पर अवैध कब्जा निर्माण करना शुरू कर दिया है। पीड़ित की शिकायत पर पहुंची पुलिस ने भी पीडब्ल्यूडी विभाग की जमीन पर हो रहे अवैध कब्जे के निर्माण कार्य को नहीं रुकवाया।
जानकारी के मुताबिक अंबेडकर चौराहा के पास हो रहे पीडब्ल्यूडी विभाग की जमीन पर अवैध कब्जे व निर्माण की शिकायत की गई थी। लेकिन कर्मचारी मौके पर पहुंचे निर्माणकारी से साठंगांठ कर गलत नापतोल कर रिपोर्ट आगे भेज दी। कारवाई सिर्फ कागजों में सिमट कर रहे गई। लेकिन नंदगवा रोड से अंबेडकर चौराहा से चांदनी चौक तक लोगों ने अवैध रूप से पीडब्ल्यूडी विभाग की जमीन पर कब्जा कर लिया है। दोनों और व्यापारियों को एक दूसरे की देखा देखी और ग्राहक को आकर्षित करने के लिए सामान बाहर ही रख देते है। जिससे लोगों को मजबूरन वाहनों को सड़क पर खड़ा करना पड़ता है। त्योहार और सालग पर अवैध निर्माण की वजह से लोगों को आने जाने व वाहनों को निकालने में कई घंटे लग जाते हैं। प्रशासन को काफी परेशानी होती है। इससे हादसे का भी खतरा बना रहता है। कस्बे बाजार में जाम की स्थिति बनी रहती हैं। विभाग के कर्मचारियों की लापरवाही के चलते लोगों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। दिनोदिन बाजार में अवैध कब्जा कर पीडब्ल्यूडी विभाग की जमीन पर निर्माण कर रहे हैं।
पिनाहट थाने में भी शिकायत की गई लेकिन पुलिस ने जानकारी में बताया अतिक्रमण, अवैध निर्माण पीडब्ल्यूडी विभाग में आता है। जो आदेश आएगा उसी के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। वही पीड़ित का कहना है कि कार्रवाई न होने पर लापरवाही करने वाले विभाग की लिखित शिकायत मुख्यमंत्री से करूंगा।