आगामी त्योहारों के दौरान शांति और सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु डी सी पी ईस्ट आगरा के द्वारा फ्लैग मार्च का आयोजन
1 min read
आगामी त्योहारों के दौरान शांति और सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु डी सी पी ईस्ट आगरा के द्वारा फ्लैग मार्च का आयोजन
आगरा-! पुलिस कमिश्नरेट आगरा के निर्देशन में डी सी पी ईस्ट अतुल शर्मा द्वारा आगामी त्यौहारो रामनवमी, दशहरा, दीपावली जैसे त्योहारो को दृष्टिगत रखते हुये सभी थाना क्षेत्रान्तर्गत कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था सुदृण रखने के उद्देश्य से भीड़ भाड़ बाले स्थानो पर मुस्तैदी के साथ बुधवार को शायं कालीन गस्त बढाई गई है साथ ही सभी अवैध गतिविधियों पर गोपनीय ढंग से नजर रखी जा रही है जिससे कि किसी प्रकार की अप्रिय घटना होने से रोका जा सके है । इसके साथ-साथ समस्त थाना क्षेत्रान्तर्गत डेरा बनाकर रहा रहे लोगो से पूछताछ की जा रही है । एवं उनके जीवन यापन के स्त्रोतो की जानकारी एकत्रित की जा रही है साथ ही उन्हे जिले की सीमा क्षेत्र के बाहर जाने की समझाइस दी जा रही है । इसके अतिरिक्त समस्त भीडभाड वाली जगह को भी चेक किया जा रहा है। किसी संदिग्ध व्यक्ति की पहचान होने पर तत्काल पुलिस को सूचित करने हेतु निर्देशत किया जा रहा है । गुमराह करने में घूम रहे फेरी बालो को चेक कर उन पर भी नजर रखी जा रही है । इसलिए पूरे ईस्ट सर्किल मे सभी आगामी त्योहारो को लेकर सभी थाना परिसर मे गस्त किया जा रहा।है।