सोशल वेबसाइट्स फेसबुक व इंस्टाग्राम पर कुछ भद्दे कमेंट फोटो लगाकर किये थे।
1 min read
सोशल वेबसाइट्स फेसबुक व इंस्टाग्राम पर कुछ भद्दे कमेंट फोटो लगाकर किये थे।
भाई की पत्नी ने ससुर व नंनद किया था बदनाम, पुलिस ने किया था मुकदमा दर्ज
थाना प्रभारी निरीक्षक डौकी पीड़ित को टहलाते नजर आए
साइबर एक्सप्रेस आगरा
आगरा। थाना क्षेत्र के पैतीखेडा निवासी काजल पुत्री वीरेंद्र कुमार द्वारा फेसबुक व सोशल लाइट पर भाई की पत्नी ने राजकुमारी, लाखन ललिता, यशपाल निवासी बाजिदपुर ,प्रदीप कुशवाह तथा दुर्गेश कुशवाह के विरूद्ध पंजीकृत करायी थी। दिनांक 21/7/2023 को काजल द्वारा थाना डौकी मैं शिकायती प्रार्थना पत्र थाने पर दिया। पुलिस द्वारा मामले में कार्रवाई करते हुए पीड़िता की तहरीर जांच कर दिनांक 10/9/2023 को मुकदमा दर्ज कर लिया। मामले की जांच के लिए साइबर थाना में भेज दिया गया। काजल व वीरेंद्र कुमार द्वारा सोशल लाइट पर बदनाम होने के बाद मामले में कई बार थाना प्रभारी से कार्रवाई को लेकर मुलाकात की गई लेकिन थाना प्रभारी कोई भी संतोषजनक जवाब नहीं दे सके। जिस सम्बन्ध में प्रार्थी ने थाना- डॉकी पर अ.सं. 163/23 अं.धारा 406 आई.पी.सी. 67 आई.टी एक्ट थाना डौकी दिनांक 29/5/2024 को अपने प्रकरण को लेकर साइबर थाना आगरा में गये। साइबर थाने से वीरेंद्र कुमार को जानकारी प्राप्त हुई कि उनके मामले के दस्तावेज RP178 फाइल नंबर 29मई 2024 में थाने में भेज दिए गए हैं। जब वीरेंद्र कुमार द्वारा थाना प्रभारी जय नारायण सिंह से जानकारी मांगी तो टालम टोल करने लगे। फोन करने पर भी थाना प्रभारी कोई भी जानकारी देने के लिए इच्छुक नहीं है। काजल व वीरेंद्र कुमार का कहना है कि थाना प्रभारी द्वारा विपक्षी पार्टी से मिली जुली भगत है जिसके कारण उनके मामले में थाना प्रभारी द्वारा अभी तक कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया है। साइबर थाने से दस्तावेजों को आए चार माह से अधिक समय बीत गया है कार्रवाई के नाम पर सब शून्य है।