कागारौल कस्बे में दो घंटे लगा रहा जाम, पुलिस ने बमुश्किल खुलवाया
1 min read
कागारौल कस्बे में दो घंटे लगा रहा जाम, पुलिस ने बमुश्किल खुलवाया
साइबर एक्सप्रेस आगरा
कागारौल/आगरा । कागारौल कस्बे में खेरागढ़ जगनेर तिराहे पर प्राइवेट बस अचानक खराब होकर फंस गयी जिससे कस्बा में जाम लग गया। आगरा जगनेर व खेरागढ़ रोड़ पर वाहनों की लम्बी लम्बी लाइन लग गयी। पुलिस ने कड़ी मशक्कत से जाम को खुलवाया। सोमवार की शाम तक़रीबन 5 बजे कस्बा के तिराहे पर एक बस अचानक ख़राब हो गयी। जिससे यातायात व्यवस्था चरमारा गयी। बस को पुलिस द्वारा ट्रैक्टर से रोड़ से हटवाया गया और यातायात सुचारु करवाया। जाम में वाहन की तक़रीबन दो किलोमीटर लम्बी लाइन लग गयी। खबर लिखें जाने तक कस्बा में करीब दो घण्टे तक जाम लगा रहा जिसे खुलवाने में पुलिस के पसीने छूट गए।