प्रकाशनार्थ लोधी क्षत्रिय एम्पलाइज एसोसिएशन (लक्ष्य)आगरा करेगा “प्रतिभाओं का सम्मान”
1 min read
प्रकाशनार्थ लोधी क्षत्रिय एम्पलाइज एसोसिएशन (लक्ष्य)आगरा करेगा “प्रतिभाओं का सम्मान”
लोधी क्षत्रिय एंप्लाइज एसोसिएशन विगत वर्षों की बात इस वर्ष भी अपना सातवां प्रतिभा सम्मान समारोह 6 अक्टूबर 2024 को गायत्री पब्लिक स्कूल ऑडिटोरियम शास्त्रीपुरम आगरा पर आयोजित करने जा रहा है। इस आयोजन में आगरा जनपद के लोधी समाज के ऐसे छात्र-छात्राएं जिन्होंने हाई स्कूल एवं इंटरमीडिएट में 75 प्रतिशत से अधिक अंक वर्ष 2023_ 24 में प्राप्त किए हैं, तथा खेलों में राज्य अथवा राष्ट्रीय स्तर पर सम्मान प्राप्त किया है, समाज के वर्ष 2024 में नवनियुक्त अधिकारी कर्मचारी एवं सेवानिवृत अधिकारी कर्मचारी तथा स्कॉलर प्राप्त करने वाले प्रतियोगियों एवं नवोदय में प्रवेश प्राप्त करने वाले छात्रों का सम्मान किया जाएगा।
लक्ष्य संगठन के जनपद अध्यक्ष इंजी0किशोरी सिंह राजपूत ने बताया कि दिनांक 6 अक्टूबर 2024 को हाई स्कूल के 320 छात्र-छात्राएं, इंटरमीडिएट के 102 छात्र छात्राएं, खेलों में सम्मान प्राप्त करने वाले 14 प्रतियोगी ,नव नियुक्त 32 अधिकारी कर्मचारी, सेवानिवृत 10 अधिकारी कर्मचारी आईआईटी एवं नीट में एक-एक छात्र तथा विभिन्न विषयों में स्कॉलरशिप प्राप्त करने वाले 21 छात्र छात्राओं को सम्मानित किया जाएगा।
लोधी समाज के इन प्रतियोगी छात्र-छात्राओं को सम्मानित करने हेतु समाज के भारतवर्ष में विभिन्न उच्च पदों पर कार्यरत अधिकारी इस कार्यक्रम में बच्चों के उज्जवल भविष्य हेतु उनका मार्गदर्शन करेंगे।
कार्यक्रम में आने वाले मुख्य अतिथियों में श्री देवेंद्र कुमार पथरिया निर्देशक नमामि गंगे, भारत सरकार, श्री विवेक सिंह राजपूत निर्देशक प्रसार भारती भारत सरकार, श्री अमरपाल सिंह जॉइंट कमिश्नर आयकर देहरादून ,श्री आरपी सिंह अपर जिला जज हाथरस,इं0वीरपाल सिंह सेवानिवृत्ति निदेशक एवं मुख्य अभियंता ग्रामीण अभियंत्रण विभाग ,श्री मान पाल सिंह अपर निदेशक आईटीआई उत्तर प्रदेश ,श्री रतन वर्मा अपर नगर मजिस्ट्रेट आगरा ,श्रीमती चारू सिंह अपर जिला जज सिद्धार्थ नगर, श्री सत्येंद्र सिंह उप जिलाधिकारी फिरोजाबाद, श्री राजकुमार लोधी उपायुक्त कन्नौज, श्री श्याम सुंदर सिंह वाइस प्रेसिडेंट वेव डिस्टलरी, श्री श्याम सिंह अपर निदेशक ऑडिट, श्री रामचंद्र सिंह अपर निदेशक कृषि ,श्री सुबोध कुमार सिंह वरिष्ठ मंडल अभियंता आगरा कैंट, श्री रजनीश राजपूत जीएसटी कमिश्नर, श्री रामदास सेवानिवृत्ति कस्टम कमिश्नर ,श्री यशपाल लोधी अपर जिला जज, श्री केपी सिंह सेवानिवृत्तिआईजी आइटीबीपी आदि प्रमुख हैं।
लक्ष्य संस्था के वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं लक्ष्य संदेश पत्रिका के संपादक इंजी0 सतीश राजपूत सहायक अभियंता आगरा विकास प्राधिकरण द्वारा बताया गया कि इस सम्मान समारोह कार्यक्रम में”” लक्ष्य संदेश पत्रिका”” के चतुर्थ अंक का विमोचन भी आगंतुक अतिथियों द्वारा किया जाएगा।