खाद की दुकानों पर ताबड़तोड़ छापेमारी, किसानों को मिलेगी निर्धारित मूल्य पर डीएपी-एसडीएम
1 min read
खाद की दुकानों पर ताबड़तोड़ छापेमारी, किसानों को मिलेगी निर्धारित मूल्य पर डीएपी-एसडीएम
शमसाबाद। डीएपी खाद की कालाबाजारी रोकने के लिए जिला प्रशासन आगरा द्वारा सोमवार को शमसाबाद कस्बा स्थित खाद की दुकानों पर ताबड़तोड़ छापामारी की गई। उपजिलाधिकारी फतेहाबाद अनिल कुमार सिंह द्वारा शमसाबाद में खाद की कई दुकानों की चैकिंग की गई तथा निर्धारित दर से अधिक पर खाद बेचने की शिकायत पर स्टॉक सीज किया गया। उप जिलाधिकारी द्वारा बताया गया की जिलाधिकारी आगरा द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुपालन में शमसाबाद में पार्वती खाद बीज भंडार, रौनक खाद बीज भंडार तथा जनता खाद बीज भंडार पर आकस्मिक छापेमारी की गई। छापेमारी में रौनक खाद बीज भंडार का स्टॉक सही पाया गया जबकि पार्वती बीज भंडार पर खरीद बिक्री से संबंधित कोई अभिलेख नहीं दिखाया गया तथा मौके पर स्टॉक से कम मात्रा में डीएपी पाई गई। उक्त विक्रेता के विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई के लिए रिपोर्ट भेजी जाएगी। इसके अलावा एक ग्राहक की शिकायत पर जनता खाद एवं बीज भंडार की भी चैकिंग की गई। ग्राहक के अनुसार उपरोक्त विक्रेता द्वारा निर्धारित सरकारी दर से अधिक कीमत पर खाद बेची जा रही है तथा कोई रसीद भी नहीं दी जा रही है। खरीद बिक्री से संबंधित कोई अभिलेख न दिखाने और अधिक कीमत पर खाद बेचे जाने के कारण विक्रेता का स्टॉक मौके पर सीज कर दिया गया और जिला कृषि अधिकारी को निर्देश दिए गए हैं कि वह विस्तृत जाँच करके विक्रेता के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई करें। उप जिलाधिकारी द्वारा कहा गया है कि खाद की जमाखोरी या कालाबाजारी को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और संबंधित के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी।