शारदीय नवरात्रि की कलश यात्रा निकाल पूजा अर्चना हुई शुरू
1 min read
शारदीय नवरात्रि की कलश यात्रा निकाल पूजा अर्चना हुई शुरू
शमसाबाद। शारदीय नवरात्रि हिंदू धर्म के सबसे प्रमुख त्योहारों में से एक है। नौ दिनों तक चलने वाला इस महापर्व देवी दुर्गा की पूजा-अर्चना के लिए समर्पित होता है। गुरुवार से इस महापर्व की कस्बे में कलश यात्रा निकालकर पूजा-अर्चना शुरू कर दी गई है। भागवताचार्य पंडित धर्मेंद्र शास्त्री ने बताया कि माँ शारदीय नवरात्रि 3 अक्टूबर से लेकर 12 अक्टूबर तक चलेंगे। नवरात्रियों में मां दुर्गा के नौ स्वरूपों की विधिवत पूजा होती है। इस दौरान उपवास, देवी के मंत्रों का जाप और दुर्गा सप्तशती का पाठ करने की भी परंपरा होती है। नवरात्रि के पावन दिनों में हर घर में विशेष रूप से कलश स्थापना, अखंड ज्योति और कन्या पूजन जैसी धार्मिक क्रियाएं की जाती हैं।