हरदोई में धूमधाम से मनाई गई महात्मा गांधी व लाल लाल बहादुर शास्त्री की जयंती
1 min read
हरदोई में धूमधाम से मनाई गई महात्मा गांधी व लाल लाल बहादुर शास्त्री की जयंती
फतेहाबाद। थाना निबोहरा में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती बुधवार को धूमधाम से मनाई गई। श्रद्धा सुमन अर्पित कर महापुरुषों को श्रद्धांजलि दी गई और उनके बताए रास्तों पर चलने का संकल्प लिया गया।थाना निबोहरा में बुधवार को प्रभारी निरीक्षक सुरेश चन्द्र ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के अवसर पर महापुरुषों के चित्रों पर मलार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए। इसके बाद उन्होंने पुलिस को परिसर में ही पुलिस कर्मियों को कर्तव्यों का ईमानदारी से निर्वहन करने और राष्ट्र की एकता अखंडता बनाए रखने की शपथ दिलाई। इस दौरान उप निरीक्षक राधेश कुमार, छेदीलाल वर्मा,जयकरण वर्मा, प्रमोद कुमार, राकेश कुमार,आदि स्टाफ मौजूद रहा वहीं समाजसेवी अवधेश कुमार मझवार, रामकुमार निषाद,श्रीओम जादौन,त्रिभान सिंह, नरेंद्र मुखिया आदि समाजसेवी मौजूद रहे।