कागरौल में नहीं रुक रहा अवैध खनन
1 min read
कागरौल में नहीं रुक रहा अवैध खनन
आगरा । ताजनगरी आगरा के कागरौल थाना क्षेत्र में अवैध खनन रुकने का नाम नहीं ले रहा है। जिससे माफियाओं के हौसले बुलंद हो रहे हैं। हर रोज कागरौल बाजार से होते हुए लाल गिट्टी को लेकर अवैध ट्रेक्टर निकलते हैं। लेकिन स्थानीय पुलिस मूकदर्शक बनी हुई है मफियाओं पर महराबान कागरौल पुलिस ने अभी तक किसी खनन माफिया पर कार्यवाही नहीं की है। जबकि थाना पुलिस को खैरागढ़ में हुए कांड के बाद सबक लेना चाहिए था। बता दें कि बुधवार तड़के सुबह अमर भारती के संवाददाता ने लाल गिट्टी लेजाते हुए ट्रेक्टरों का विडिओ एवं फुटेज खींचे उक्त मामले में स्थानीय पुलिस से सम्पर्क करने की कोशिश की लेकिन फोन कॉल रिसीव नहीं की गयी। जिससे कागरौल पुलिस की भूमिका संदिग्ध नजर आ रही है। आखिर किसकी सह पर खनन माफिया काले कारनामों को अंजाम दे रहे हैं। अगर उच्च अधिकारी स्वयं कभी भी अचानक से जाकर जाँच करें तो कई लोगों की गर्दन अधिकारियों के हाथ आ सकती है। अब देखने वाली बात होगी कि क्या खनन माफियाओं पर कोई कार्यवाही होगी या माफियाओं को और बढ़ावा दिया जाएगा।
पत्रकार को खाकी का रौब दिखाने लगी कागरोल पुलिस
बता दें कि खनन मफियाओं की विडिओ बनाने के बाद अमर भारती के पत्रकार ने मामले को आगरा पुलिस को एक्स के माध्यम से ट्वीट कर दिया। जिसके बाद दोपहर को थाने के दो पुलिसकर्मी पत्रकार को खाकी का रौब दिखाने के लिए उसके ठिकाने पर पहुंच गये। एवं खबर ट्वीट करने पर पत्रकार को डराने लगे। एवं जीप में बैठकर थाने चलने को कहा पत्रकार के विरोध करने के बाद खाकीधारी वहाँ से चले गये।
वर्जन :- देवेश कुमार
ऐसीपी सैया
अगर कोई कागरौल क्षेत्र से ट्रेक्टर लेकर जा रहा है तो उससे भी पहले जगनेर थाना पड़ता है। आप उनसे बात करें या फिर खनन अधिकारियोंं से बात करें