Cybar Express

Newsportal

मा0 प्रधानमंत्री जी के जन्म दिवस दिनांक 17 सितम्बर, 2024 से 02 अक्टूबर, 2024 में स्वच्छता ही सेवा-2024 अभियान का हुआ समापन।

1 min read

मा0 प्रधानमंत्री जी के जन्म दिवस दिनांक 17 सितम्बर, 2024 से 02 अक्टूबर, 2024 में स्वच्छता ही सेवा-2024 अभियान का हुआ समापन।

 

स्वच्छता का भार बढेगा तभी स्वास्थ का भार कम होगा- मा0 मंत्री

स्वच्छता ही सेवा अभियान के अन्तर्गत जनपद में सर्वश्रेष्ठ कार्य करने वाले प्रधान, ग्राम पंचायतों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर किया गया सम्मानित।

 

साइबर एक्सप्रेस आगरा

 

आगरा-02.10.2024/आज मा0 प्रधानमंत्री जी के जन्म दिवस दिनांक 17 सितम्बर, 2024 से 02 अक्टूबर, 2024 तक स्वच्छता ही सेवा-2024 अभियान का समापन कार्यक्रम मा0 राज्यमंत्री पशुपालन एवं डेयरी, मत्स्य पालन एवं पंचायती राज प्रो0 एसपी सिंह बघेल जी की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में सम्पन्न हुआ।
कार्यक्रम में मा0 मंत्री जी द्वारा अपने उद्बोधन में स्वच्छता की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए बताया गया कि स्वच्छता को अपनाने से हम स्वयं के साथ साथ अपने परिवार व समाज को भी स्वस्थ रख सकते हैं तथा स्वास्थ्य सेवाआें पर पड़ने वाला भार न्यूनतम कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि देश में लागू नमक का कनून तोड़ने के लिए गांधी जी द्वारा दांडी यात्रा निकाली गई थी, उसी प्रकार देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा भी देश में स्वच्छता लाने के लिए सबसे पहले वाल्मीकी जी के मन्दिर में झाडू लगाई गई थी, जो आज जन आन्दोलन का रूप लेकर लागों में स्वच्छता के प्रति सजगता ला रहा है और यह आमजन की दैनिक दिनचर्या में सम्मिलित हो चुका है।
उन्होंने कहा कि स्वच्छता को हमे अपनी मूलभूत प्रवृत्ति में शामिल करना है तभी हम आगे भी इस कार्य को निरन्तर करते रहेंगे। उन्होंने उपस्थित सभी गणमान्यों से अपील की कि हम लोगों द्वारा जो प्रकृति से निःशुल्क प्राप्त किया जा रहा है, उसको वापस करने के लिए हमें प्रयास करना चाहिए जैसे हम प्रकृति से आक्सीजन लेते हैं तो हमें अधिक से अधिक वृक्षारोपण करना चाहिए, भूगर्भ से हम पीने का पानी प्राप्त करते है तो उसे संचित व संवर्धित करने के लिए हमें अपने घरों, संस्थानों आदि में रैन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम का प्रयोग कर वर्षा जल को भूगर्भ में संचित करने के लिये प्रयास करना चाहिए। उन्होंने प्रधानों को सम्बोधित करते हुए महिला जनप्रतिनिधियों के कार्यभार सम्भालने की आवश्यकता पर जोर डालते हुए संवैधानिक 33 प्रतिशत आरक्षण को चरितार्थ करने पर भी बल दिया गया।
कार्यक्रम में दिनांक 17 सितम्बर, 2024 से 02 अक्टूबर, 2024 तक स्वच्छता ही सेवा अभियान के अन्तर्गत जनपद में सर्वश्रेष्ठ कार्य करने वाले प्रधान, ग्राम पंचायतों को प्रशस्ति पत्र मा0 जनप्रतिनिधिगणों द्वारा प्रदान किये गये। प्रशस्ति पत्र पाने वालो में प्रधान श्री रवि शर्मा, रायभा, श्री अभिषेक कुमार, सलैमाबाद, श्री जयपाल सिंह, कुआखेडा, श्री रामलखन सिंह, ज0पुरा, श्री केशव देव चाहर, रिझौली, श्री बन्टी कुशवाह, पलियाँ, श्रीमती मिथलेश देवी, चन्द्रसौरा, श्री श्याम कृष्ण शर्मा, मुकुटपुरा, श्री संदीप कुमार, सैमरा, श्री बनियाँ, चीत, श्री मायाराम, सुताहरी, श्री राजेश कुमार, तेहरा तथा श्रीमती गीता विमल, सिकतरा रहें।
कार्यक्रम की शुरूआत मा0 राज्यमंत्री पशुपालन एवं डेयरी, मत्स्य पालन एवं पंचायती राज प्रो0 एसपी सिंह बघेल जी तथा मा0 जिला पंचायत अध्यक्ष डा0 मंजू भदौरिया जी द्वारा विकास भवन परिसर के सम्मुख श्रमदान करके शुभारम्भ किया गया। तदोपरान्त विकास भवन सभाकक्ष में राष्ट्रीय पिता महात्मा गांधी जी एवं भूतपूर्व मा0 प्रधानमंत्री स्व0 श्री लालबहादुर शास्त्री जी के चित्र पर श्रद्धापूर्वक पुष्प अर्पण किया गया। कार्यक्रम के दौरान मा0 प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा स्वच्छता के सम्बन्ध में दिये गये सम्बोधन के सजीव प्रसारण को देखा व सुना गया। कार्यक्रम के अन्त में स्वच्छता की शपथ भी दिलवायी गयी, जिमसें विकास भवन में जनपद के उपस्थित जनपद स्तरीय अधिकारियों/कर्मचारियों द्वारा भी शपथ ली गयी।
उक्त अवसर पर मा0 विधायक एत्मादपुर डा0 धर्मपाल सिंह जी, मा0 विधायक आगरा छावनी डॉ0 जी0एस0 धर्मेश, मा0 विधायक फतेहपुरसीकरी चौ0 बाबूलाल जी, मा0 विधायक बाह श्रीमती रानी पक्षालिका सिंह जी, मा0 विधान परिषद सदस्य, श्री विजय शिवहरे जी, मा0 अध्यक्ष, अल्पसंख्यक आयोग, उ0प्र0, श्री अशफाक सैफी जी, मा0 महानगर अध्यक्ष, श्री भानू महाजन जी, जिलाधिकारी श्री अरविन्द मल्लप्पा बंगारी, मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती प्रतिभा सिंह एवं अन्य मा0 जनप्रतिनिधिगण सहित ग्राम प्रधान आदि उपस्थित रहे।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *