डॉक्टर ने निकाली संचारी रोग नियंत्रण जागरूक रैली
1 min read
डॉक्टर ने निकाली संचारी रोग नियंत्रण जागरूक रैली
फतेहपुर सिकरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉक्टर पीयूष अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि स्वास्थ्य विभाग आगरा सीएमओ के आदेश अनुसार अक्टूबर माह में प्रस्तावित संचारी रोग नियंत्रण अभियान के तहत स्वास्थ्य केंद्र फतेहपुर सीकरी से लेकर घंटाघर एवं शाह खुली होते हुए रैली निकाली गई रैली के माध्यम से लोगों को संचारी रोग नियंत्रण के उपाय बताएं जैसे लोगों को आसपास सफाई रखना जमा पानी न होने देना समय-समय पर कीटनाशक दावों के छिड़काव बीमार होने पर चिकित्सक से परामर्श खुले वातावरण में ना सोने की सलाह देते हुए संचारी रोग नियंत्रण से संबंधित कई अहम जानकारी दी रैली में मुख्य रूप से अधीक्षक डॉक्टर पीयूष अग्रवाल बीपीएल सत्येंद्र पाल सिंह सीपीएम नबी हुसैन बीएमसी महादेव UNICEF monitor,who मॉनिटर नरेश, एच एस उदयवीर, आशा बहाने ए एन एम व अन्य स्टाफ रहा