नशा मुक्ति जागरूकता अभियान का हुआ आयोजन, मादक पदार्थों के प्रभावों की दी गई जानकारी।
1 min read
नशा मुक्ति जागरूकता अभियान का हुआ आयोजन, मादक पदार्थों के प्रभावों की दी गई जानकारी।
अभियान में भाषण प्रतियोगिता का आयोजन कर, श्रेष्ठ वक्तव्य देने वाले छात्रों को शील्ड व प्रमाण पत्र प्रदान कर किया गया सम्मानित।
आगरा.01.10.2024/आज आगरा कॉलेज में नशा मुक्ति जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया, जिसमें नगर मजिस्ट्रेट महोदय श्री वेद सिंह चौहान जी द्वारा मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभाग किया गया। मुख्य अतिथि की अगवाई में विद्यालय में बच्चों को बारीकी से नशे की बुराइयों से अवगत कराया गया एवं जिला आबकारी अधिकारी की टीम के समस्त आबकारी इंस्पेक्टर द्वारा बच्चों को इसके अवगुणों को बताया गया। मद्य निषेध विभाग के श्री विमल कुमार द्वारा बताया गया कि यह अभियान माननीय मुख्यमंत्री जी के दिशा-निर्देशन में विभाग द्वारा जनपद के विभिन्न शैक्षणिक संस्थाओं में नशा मुक्ति जागरूकता अभियान के माध्यम से मादक पदार्थों के प्रभावों की जानकारी देते हुए आने वाली पीड़ी को सजग किया जा रहा है।
उन्होंने आगे यह भी बताया कि हम सभी को पूर्ण नशा मुक्त समाज की स्थापना हेतु अपनी-अपनी सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करनी होगी, यह हम सब का दायित्व है की संपूर्ण मानवता को मद्य एवं मादक पदार्थों से बचने हेतु अपनी-अपनी भूमिका को प्रभावी ढंग से निभायें और स्वयं भी नशीले पदार्थों का परित्याग करते हुए जन-जन में इसके दुष्परिणाम और भ्रांतियां की जानकारी को विस्तार से पहुंचाएं। उन्होंने बताया कि पूर्ण नशा मुक्ति की समाज की स्थापना हेतु जन जागृत चेतना विकसित करने की महती आवश्यकता है, तभी एक स्वस्थ व समृद्ध राष्ट्र का सपना साकार होगा।
नशा मुक्ति जागरूकता अभियान में साइकोलॉजी डॉक्टर राघवेंद्र सिंह जी द्वारा बच्चों को मनोवैज्ञानिक तरीके से समझाया गया साथ ही अभियान में भाषण प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया, जिसमें छात्रों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इसके बाद श्रेष्ठ वक्तव्य देने वाले छात्रों को मध्य निषेध विभाग की शील्ड व प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मद्य निषेध विभाग के अधिकारी उपदेश कुमार एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी की रितु इंडोलिया, जिला नशा मुक्ति केंद्र के संचालक श्री विजय सिंह आदि कार्यक्रम में उपस्थित रहे!