Cybar Express

Newsportal

बिचपुरी में जाट महासभा की बैठक सम्पन्न,अनेक मुद्दों पर चर्चा,दिसम्बर में होगा चौ चरण सिंह की प्रतिमा का भव्य अनावरण

1 min read

बिचपुरी में जाट महासभा की बैठक सम्पन्न,अनेक मुद्दों पर चर्चा,दिसम्बर में होगा चौ चरण सिंह की प्रतिमा का भव्य अनावरण

 

कागारौल/आगरा। ताजनगरी आगरा में सोमवार को बिचपुरी ब्लॉक स्थित सभागार में अखिल भारतीय जाट महासभा और बिचपुरी क्षेत्र के ग्राम प्रधानों की संयुक्त बैठक में जाट समाज में व्याप्त कुरीतियों को दूर करने , आपस में भाईचारा कायम करने आदि मुद्दों पर गंभीर चर्चा हुई ।अखिल भारतीय जाट महासभा के जिला अध्यक्ष कप्तान सिंह चाहर की अध्यक्षता और महामंत्री वीरेंद्र सिंह छोंकर के संचालन में संपन्न हुई बैठक में वक्ताओ ने चिंता प्रकट करते हुए कहा कि जाट समाज आज छोटे-छोटे मुद्दों पर आपस में लड़ झगड़ कर दिनों दिन पिछड़ता जा रहा है इसको लेकर रणनीति तैयार की गई और गांव-गांव प्रेम पंचायत के माध्यम से आपसी झगड़े सुलझाने बच्चों को सही शिक्षा और दीक्षा दिलाने पर जोर दिया गया।
बैठक में फैसला लिया गया कि बिचपुरी ब्लॉक परिसर स्थित किसान मसीहा व भारत रत्न चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा का भव्य अनावरण दिसंबर माह में कराया जाएगा।
वक्ताओं ने दुख प्रकट करते हुए कहा कि महाराजा सूरजमल ने 1761 में आगरा किले पर कब्जा करके मुगलिया सल्तनत का आगरा सहित ब्रज क्षेत्र में अंत किया था और ब्रज क्षेत्र की जनता को मुगलों के अत्याचार से मुक्ति दिलाई थी, लेकिन अनेक बार बार प्रयास करने के बावजूद भी महाराजा सूरजमल की प्रतिमा आगरा किले के समक्ष स्थापित नहीं की गई है इसलिए वर्तमान मेयर श्री हेमलता दिवाकर को एक बार पुनः जाट महासभा उनके किए हुए वायदे का ध्यान दिलाएगी।
बैठक में यह भी फैसला लिया गया कि महाराजा सूरजमल के वीर गोकुला , रामकी चाहर आदि के नाम पर दो मेट्रो स्टेशनों का नाम रखने के लिए प्रशासनिक अधिकारियों से मिला जाएगा ।
जिला अध्यक्ष कप्तान सिंह चाहर ने कहा कि आगरा में महाराजा सूरजमल और उनके वंशजों ने 14 वर्ष तक शासन किया और आगरा में अनेक जन हित के कार्य कराए जो आज भीआज भी जीवंत हैं
अतः जाट महासभा उत्तर प्रदेश सरकार से मांग करती है कि सरकारी स्तर पर उत्तर प्रदेश सांस्कृतिक मंत्रालय महाराजा सूरजमल की जयंती और बलिदान दिवस कार्यक्रम आगरा किले में भव्यता के साथ शुरू करे। इसके लिए जाट महासभा शीघ्र ही पर्यटन एवं सांस्कृतिक मंत्री और आगरा के प्रभारी श्री जयवीर सिंह जी से मुलाकात करेंगी। विचार व्यक्त करने वालों में प्रमुख रूप से पूर्व ब्लाक प्रमुख मानसिंह, जाट महासभा के पूर्व राष्ट्रीय सचिव ओपी वर्मा, किसान संघ के प्रदेश मंत्री मोहन सिंह चाहर, बिचपुरी ग्राम प्रधान संगठन के अध्यक्ष हाकिम सिंह सोलंकी प्रधान, अजीत चाहर प्रधान बरारा, राजन सिंह प्रधान चौहटना, स कृष्णवीर सिंह पूर्व प्रधान अंगूठी, गुड्डा प्रधान सुनारी , प्रदीप प्रधान बिचपुरी, उदय सिंह प्रधान नानपुर,राजकुमार प्रधान खलौवा , मनु प्रधान मिढाकुर ,सहित जाट महासभा के वरिष्ठ उपाध्यक्ष जयप्रकाश चाहर, उपाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह राणा, चौधरी नवल सिंह,कोषाध्यक्ष चौ गुलवीर सिंह, सतवीर सिंह रावत, युवा जाट महासभा के जिला अध्यक्ष सुरेंद्र चौधरी, नरेश इन्दौलिया, डा नेत्रपाल सिंह, विजय पाल नरवार,सुजान सिंह प्रधान विनीत छौंकर आदि ने विचार व्यक्त किए।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *