बुजुर्ग की हत्या में नामजद लोगों की गिरफ्तारी को लेकर धरना प्रदर्शन
1 min read
बुजुर्ग की हत्या में नामजद लोगों की गिरफ्तारी को लेकर धरना प्रदर्शन
पीड़ित परिवार ने धरना प्रदर्शन में दोषियों के घर पर बुलडोजर की कार्यवाही की मांग की।
साइबर एक्सप्रेस आगरा
फतेहाबाद:–थाना फतेहाबाद क्षेत्र के गांव रसूलपुर में बुजुर्ग नत्थीलाल कुशवाहा उम्र करीब 70 साल की खेत पर दबंगों ने बेरहमी से मारपीट की गई। मारपीट में बुजुर्ग की चिक प्रकार सुनकर परिवार के लोग बचाने पहुंचे तो उन्हें भी बेरहमी से मारपीट की गई तथा कई लोगों के गंभीर चोट आई और बुजुर्ग नत्थीलाल की जान बचाने के लिए उपचार के लिए पीड़ित परिवार आगरा इमरजेंसी हॉस्पिटल में भर्ती कराया लेकिन उपचार के दौरान मौत हो गई ।वहीं पीड़ित परिवार ने थाना फतेहाबाद में अभियोग पंजीकृत कराया ।लेकिन गिरफ्तारी न हुई तो पीड़ित परिवार धरने पर बैठ गया ।वहीं धरने के तीसरे दिन पीड़ित परिवार के लोगों में बड़ा ही गुस्सा देखने को मिला । पीड़ित परिवार के लोगों ने बताया कि एफ आई आर होने के बावजूद थाना फतेहाबाद पुलिस नामजद अन्य लोगों की गिरफ्तारी अभी तक नहीं की है। वही पीड़ित परिवार ने बताया कि जब तक गिरफ्तारी नहीं होगी तथा एफ आई आर में नामजद लोगों के घरों तक बुलडोजर नहीं चलेगा तब तक हम अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे रहेंगे।वहीं पीड़ित परिवार के लोगों में काफी बड़ा आक्रोश है।जिन्होंने जोर-जोर से नारे भी लगाए।