राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में प्रवेश की अंतिम तिथि 30 सितम्बर तक।
1 min read
राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में प्रवेश की अंतिम तिथि 30 सितम्बर तक।
आगरा-27.09.2024/प्रधानाचार्य, राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, एत्मादपुर, आगरा श्री मोहित तिवारी ने अवगत कराया है कि चतुर्थ चरण प्रवेश प्रक्रिया उपरांत परिणामी रिक्त सीटों पर प्रवेश WALK-IN सिद्धांत अनुसार पूर्ण किये जायेंगे। चतुर्थ चरण प्रवेश प्रक्रिया उपरांत इस संस्था में रिक्त रही सीटों के विवरण संस्था के सूचना पट्ट एवं परिषद् की वेबसाइट www.scvtup.in पर प्रदर्शित हैं। उन्होंने आगे यह भी अवगत कराया है कि अभ्यर्थी द्वारा ऑनलाइन आवेदन में दी गयी सूचना के अनुसार उसके समस्त प्रमाण-पत्रों यथा शैक्षिक योग्यता, जाति इत्यादि से जांचोपरांत सही पाये जाने की दशा में ही प्रवेश अनुमन्य होगा। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों के प्रवेश पंजीकरण हेतु आवेदन की अंतिम तिथि 29/09/2024 रात्रि 12ः00 बजे तक निर्धारित है तथा प्रवेश हेतु अंतिम तिथि 30/09/2024 निर्धारित है।