परिषदीय विद्यालय में जलभराव से स्कूली बच्चे परेशान,
1 min read
परिषदीय विद्यालय में जलभराव से स्कूली बच्चे परेशान,
कागारौल/आगरा । ताजनगरी आगरा में विगत सप्ताह पूर्व हुई बरसात से ब्लॉक खेरागढ़ के परिषदीय विद्यालय नगला जोधना, कागारौल में इस समय विद्यालय के मैदान में बरसात का पानी भरा हुआ है। जिसके कारण विद्यालय के कमरों के कक्ष में आने जाने में पानी से होकर गुजरना पड़ता है। जलभराव के कारण विद्यालय में छात्र भी बहुत कम पढ़ने आ रहे हैं। गुरुवार सुबह को विद्यालय में जाने के लिए छात्र छात्राएं पानी से होकर कक्ष में पहुंचे। दोपहर छुट्टी के समय घर जाने को लेकर कक्ष (कमरों)के बाहर एक एक कर निकलने के इंतजार में खड़े नजर आए। स्कूल परिसर में पानी भरे होने के कारण मच्छर भी पनप जायेंगे तो बच्चों को बीमार होने का भय लग रहा,विद्यालय के प्रधानाध्यापक रंजीत सिंह ने बताया कि विद्यालय में जलभराव की समस्या से खंड शिक्षा अधिकारी खेरागढ़ को अवगत करा दिया गया है।