Cybar Express

Newsportal

रबी फसलों हेतु पर्याप्त फास्फेटिक उर्वरक उपलब्ध, प्रीपोजिशनिंग के उर्वरक को समय से पूर्व ही समितियों पर आपूर्ति हेतु रिलीज।

1 min read

प्रेस विज्ञाप्ति

रबी फसलों हेतु पर्याप्त फास्फेटिक उर्वरक उपलब्ध, प्रीपोजिशनिंग के उर्वरक को समय से पूर्व ही समितियों पर आपूर्ति हेतु रिलीज।

जनपद में डी०ए०पी०/फास्फेटिक उर्वरक की कमी नही, क्षेत्रफल के अनुसार तथा आवश्यकतानुसार ही उर्वरक का करें क्रय।

आगरा-26.09.2024/जिला कृषि अधिकारी ने अवगत कराया है कि जनपद में रबी फसलों हेतु पर्याप्त मात्रा में फास्फेटिक उर्वरक उपलब्ध है।उन्होंने किसान बन्धुओं को अवगत कराया है कि मांग को दुष्टिगत् रखते हुए जिलाधिकारी महोदय आगरा द्वारा प्रीपोजिशनिंग के उर्वरक को समय से पूर्व ही समितियों पर आपूर्ति हेतु रिलीज कर दिया गया है, जिससे जनपद के साधन सहकारी समितियों पर पिछले वर्ष के सापेक्ष इस वर्ष समय पूर्व उर्वरक आपूर्ति बनी रहे, साथ ही आज इफकों की एक रैक डी०ए०पी० जनपद में लग चुकी है, जिसकों साधन सहकारी समितियों हेतु प्रेषण किया जा रहा है, जिससे जनपद में डी०ए०पी०/फास्फेटिक उर्वरक की किसी भी प्रकार की कमी नही होगी।
जिला कृषि अधिकारी ने
कृषक बन्धुओं को यह भी अवगत कराया है कि आलू की फसल हेतु एन०पी०के० एक बहुत ही उपयोगी उर्वरक है, एन०पी०के० उर्वरक के प्रयोग से आलू में चमक, उसके आकार एवं उत्पादन में वृद्धि होती है। सरसों की खेती में एस०एस०पी० का प्रयोग सबसे उपयुक्त होता है, एस०एस०पी० उर्वरक में कैल्शियम 21 प्रतिशत् फास्फोरस 16 प्रतिशत् एवं सल्फर 12 प्रतिशत् होता है, इसके प्रयोग से सरसों के उत्पादन में वृद्धि के साथ दाने में तेल की मात्रा में भी वृद्धि होती है।
उन्होंने किसान भाईयों से आग्रह किया है कि आगामी रबी की फसलों में अपनी खेत के क्षेत्रफल की संस्तुत मात्रा के अनुरूप यथा संभव अपनी आवश्यकता के समय ही उर्वरक को क्रय करें, पूर्व से भण्डारित न करें, जनपद में पर्याप्त मात्रा में डी०ए०पी०/ फास्फेटिक उर्वरक उपलब्ध है। जनपद में कही भी अधिक दर पर उर्वरक विक्रय की शिकायत के सम्बन्ध में कन्ट्रोल रूम फोन नम्बर 7302640291 पर शिकायत दर्ज करा सकते है।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *