चौधरी चरण सिंह जी की प्रतिमा पर किया माल्यार्पण,भारी बारिश से टूटे मकान और बर्बाद फसल का मुआवजा नहीं मिलने से नाराज किसान
1 min read
चौधरी चरण सिंह जी की प्रतिमा पर किया माल्यार्पण,भारी बारिश से टूटे मकान और बर्बाद फसल का मुआवजा नहीं मिलने से नाराज किसान
बीमा कंपनी किसानों के साथ करती है बेईमानी
बाजरा खरीद केंद्र खोले जाने की रखी माँग,
अरदाया में पीने के पानी की समस्या के समाधान की माँग,विद्यालयों से निकाला जाये पानी
कागारौल/आगरा। आज रालोद नेता मुकेश डागुर ने अछनेरा में सेकडों लोगों के साथ भारत रत्न चौधरी चरण सिंह जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया इसके बाद किरावली तहसील में रालोद नेता मुकेश डागुर ने किसान नेता अर्जुन छौंकर और शिक्षक नेता कीर्तिपाल सिंह के साथ एसडीएम से मुलाक़ात कर क्षेत्र में भारी बारिश से हुए नुक़सान की भरपायी के लिये सार्थक कदम उठाने की माँग की उन्होंने बताया कि पिछले दिनों में भारी बारिश से तहसील के तमाम गाँवों में मकान ढह गए है और अधिक बारिश से पूरी फसल चौपट हो गई है। किसान परेशान है इसलिए प्रशासन को तत्काल पीड़ितों को मुआवज़ा देना चाहिए और पूरी तहसील को आपदा ग्रस्त घोषित किया जाए टूटे हुए मकानों का एवं पानी से बर्बाद फसल का ठीक से मुआयना कराये जाये, इस दौरान मुकेश डागुर ने बताया कि बीमा कंपनी किसानों के साथ बेईमानी करती है पिछली साल भी बीमा कंपनी ने किसानों को समुचित मुआवज़ा नहीं दिया था लिहाज़ा बीमा कंपनियों को निर्देशित किया जाये अरदाया में पानी की टंकी बंद पड़ी है जिससे वहाँ पीने के पानी का संकट खड़ा है लिहाज़ा इसका समाधान तत्काल किया जाये
बाजरे की लेवी समय से खोले जाने की माँग भी रखी ,विद्यालयों में भरे हुए पानी की निकासी के लिए भी एसडीएम को बताया गया साथ में किसान नेता अर्जुन सिंह छौंकर,कीर्तिपाल सिंह ,चंद्रप्रकाश सोलंकी ,प्रवेंद्र सिंह,मनीष सिंह,बँटी राजपूत,पॉपेन्द्र एडवोकेट,जीतू पहलवान आदि लोग मौजूद रहे।