Cybar Express

Newsportal

निर्माण श्रमिक इजराइल देश में रोजगार हेतु करें आवेदन, अधिक जानकारी के लिए जनपद के सेवायोजन कार्यालय अथवा कॉल सेन्टर नम्बर-155330 पर करें सम्पर्क।

1 min read

प्रेस विज्ञप्ति

निर्माण श्रमिक इजराइल देश में रोजगार हेतु करें आवेदन, अधिक जानकारी के लिए जनपद के सेवायोजन कार्यालय अथवा कॉल सेन्टर नम्बर-155330 पर करें सम्पर्क।

आगरा-23.09.2024/प्रधानाचार्य, राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान श्री मान सिंह भारती ने अवगत कराया है कि इजराइल देश में निर्माण श्रमिकों को रोजगार प्रदान करने की प्रक्रिया में भारत सरकार एवं इजराइल सरकार के मध्य हुए अनुबन्ध के अन्तर्गत एन0एस0डी0सी0 द्वारा पी0आई0बी0ए0 के साथ समन्वय स्थापित करते हुए फ्रेम वर्क/शटरिंग कारपेन्टर, आयरन बेन्डिंग, सिरेमिक टाइल, प्लास्टरिंग के निर्माण श्रमिकां को इजराइलन भेजा जाना है। उन्होंने आगे यह भी अवगत कराया है कि इजराइल जाने के इच्छुक एसे निर्माण श्रमिक, जिनकी उम्र 25 से 45 वर्ष हो, कम से कम 03 वर्ष की वैधता का पासपोर्ट हो, संबन्धित ट्रेड में कम से कम 03 वर्ष का कार्य अनुभव हो तथा इजराइल में पूर्व में कार्य न किया हो वह सेवायोजन विभाग के पोर्टल rojgaarsangam.up.gov.in  पर पंजीकरण करा सकते है। इस संबन्ध में अधिक जानकारी के लिए जनपद के सेवायोजन कार्यालय अथवा कॉल सेन्टर नम्बर-155330 पर सम्पर्क किया जा सकता है।
—————राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में प्रवेश की अन्तिम तिथि 25 सितम्बर तक।

आगरा-23.09.2024/प्रधानाचार्य, राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान श्री मान सिंह भारती ने अवगत कराया है कि जनपद आगरा के समस्त राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में तृतीय चरण के उपरान्त परिणामी सीटों पर प्रवेश हेतु इच्छुक अभ्यर्थियों के द्वारा जमा किये पंजीयन पत्र/रैंक कार्ड की मैरिट कम के अनुसार व्यवसाय आवटंन कर चयन सूची दिनांक 24-09-2024 कों संस्थानों के सूचना पट्ट पर चस्पा की जायेगी। उन्होंने आगे यह भी अवगत कराया है कि चयनित अभ्यर्थी अपने मूल अभिलेखों सहित सम्बन्धित संस्थानों में उपस्थित हो। अंतिम तिथि दिनांक 25-09-2024 की सांय 05ः00 बजे तक प्रवेश ले सकते है। निर्धारित तिथि के उपरांत किसी भी दशा में प्रवेश देना सम्भव नहीं होगा।
—————
जिला सूचना कार्यालय, आगरा द्वारा प्रसारित।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *