निर्माण श्रमिक इजराइल देश में रोजगार हेतु करें आवेदन, अधिक जानकारी के लिए जनपद के सेवायोजन कार्यालय अथवा कॉल सेन्टर नम्बर-155330 पर करें सम्पर्क।
1 min read
Newsportal
निर्माण श्रमिक इजराइल देश में रोजगार हेतु करें आवेदन, अधिक जानकारी के लिए जनपद के सेवायोजन कार्यालय अथवा कॉल सेन्टर नम्बर-155330 पर करें सम्पर्क।
आगरा-23.09.2024/प्रधानाचार्य, राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान श्री मान सिंह भारती ने अवगत कराया है कि जनपद आगरा के समस्त राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में तृतीय चरण के उपरान्त परिणामी सीटों पर प्रवेश हेतु इच्छुक अभ्यर्थियों के द्वारा जमा किये पंजीयन पत्र/रैंक कार्ड की मैरिट कम के अनुसार व्यवसाय आवटंन कर चयन सूची दिनांक 24-09-2024 कों संस्थानों के सूचना पट्ट पर चस्पा की जायेगी। उन्होंने आगे यह भी अवगत कराया है कि चयनित अभ्यर्थी अपने मूल अभिलेखों सहित सम्बन्धित संस्थानों में उपस्थित हो। अंतिम तिथि दिनांक 25-09-2024 की सांय 05ः00 बजे तक प्रवेश ले सकते है। निर्धारित तिथि के उपरांत किसी भी दशा में प्रवेश देना सम्भव नहीं होगा।
—————
जिला सूचना कार्यालय, आगरा द्वारा प्रसारित।