स्वरूप नगर मे भू जल खराब होने पर प्यास से व्याकुल लोग
1 min read
स्वरूप नगर मे भू जल खराब होने पर प्यास से व्याकुल लोग
भू जल खराब पर पैरालिसिस हुऐ एक दर्जन अधिक लोग ग्रसित
जिम्मेदार अधिकारीगणो ने गांव लिया जायजा
आगरा-! विकासखंड बरौलीअहीर क्षेत्र ग्राम स्वरूप नगर मे बात उस समय की है जब आगरा नगर निगम के अधिकारी किसान नेता श्याम सिंह चाहर से मिलने उनके आवास पहुंचे तभी उन्होंने बताया कि जनता के बीच वार्तालाप होगी,उसके बाद अधिकारी रावत टाकीज पर पहुंचे और हुई बैठक मे अपर आयुक्त राजेंद्र प्रसाद यादव ने किसान नेता श्याम सिंह चाहर से फोन पर वार्तालाप हुई,वार्तालाप मे स्पष्ट कहा कि काम नहीं होगा तो आप गंदे पानी की व्यवस्था अपनी बनाएं जिससे जिला प्रशासन के अधिकारियों एडीएम सिटी अनूप कुमार ने फोन पर वार्तालाप की और कहा कि जिला अधिकारी जो निर्देश होगा उसका पालन करेगे और नगर निगम व नहर विभाग के अधिकारी झांसा देते है नाला बंद रहेगा यह जिम्मेदारी नहर विभाग की होगी और नगर निगम के अधिकारीगणो की है किसानो की हर वर्ष सैकड़ो बीघा फसल बर्बाद होती है । आज तक किसानो और गरीब जनता को कोई राहत मुआवजा नही दिया गया,जबकि किसानो की धरती का भू जल खराब हो गया है।इस भंयकर वीमारी फैलने अशंका जताई जा रही है। तभी ग्रामीणो का कहना कि इस प्रकरण जांच-पड़ताल होनी चाहिए, जिससे इस ग्रसित बीमारी बच सके,तभी समाज सेवी सुरेंद्र सिंह ने नगर निगम के अधिकारीगणो पर आरोप जताते हुए कहा कि भू जल के गंदे पानी से सरुप नगर में तीन आदमियों को दो दिन के अंदर पेरालैशिस हो गया है।जिसमे विजेंद्र सिंह, रेखा, राजमल देवी की हालत गंभीर जिनका उपचार अस्पताल में चल रहा है। एक दर्जन से अधिक लोग बीमारी से पीड़ित हैं कई लोगों को कैंसर भी हो चुका है ।वही पूर्व प्रधान राजेंद्र सिंह ने नगर निगम और नहर विभाग के अधिकारियों पर आरोप लगाया है कि दोनों मिलकर जनता के जीवन के साथ खिलवाड कर रहे है। एसा कोई सप्ताह गांव मे नहीं जाता कोई एक मृत्यु नहीं हो जाती और गांव में घुटनों की बीमारी ने अपना रौद्र रूप धारण कर लिया है।जिसमे युवा हो या फिर बुजुर्ग हो सब बीमार बढते हैं। गांव के पीड़ित एक किसान भोला जाट ने आरोप बताया है कि गंदे पानी से क्षेत्र का पीने का पानी पीने योग नहीं रहा विषैला होता जा रहा है इसकी जांच-परख करने की मांग की नगर निगम के इंस्पेक्टर लक्की शर्मा एवंम अन्य अधिकारियो ने घूम करके जनता के बीच में जायजा लिया तो वह भी माउस हो गए।मौके पर पैरालिसिस में दो मिले व्यक्ति रामफल सिंह, मोतीलाल, होरीलाल, कालीचरण, संतोषी, राम,आदि मौके पर मिले , भ्रमण के दौरान किसान नेता श्याम सिंह चाहर, मुरारी लाल वर्मा, सुरेंद्र सिंह, जितेंद्र रावत ,सुभाष रावत, नाहर सिंह, लोकेश कुमार, हिमाचल सिंह, मुकेश कुमार, बलबीर सिंह, शंकर लाल, दिलीप सिंह, अचल कुमार, कुमार सेन, नानक चंद, रविंद्र सिंह, हरिशंकर कुशवाहा, सहित तमाम संख्या में लोग मौजूद रहे।