Cybar Express

Newsportal

चाहर खाप ने टीकरी के बड़े मंदिर पर की बैठक

1 min read

चाहर खाप ने टीकरी के बड़े मंदिर पर की बैठक

चाहरवाटी में वीर योद्धा रामकी चाहर की प्रतिमा लगाने पर हुई चर्चा

कागारौल । गांव टीकरी के बड़े मंदिर पर रविवार को चाहर खाप को बैठक आयोजित की गई। जिसमे चाहर खाप द्वारा गांव गांव चलाए जा रहे जन जागरण अभियान के तहत समाज के लोगों को एकत्रित कर समाज में फैली कुरीतियों, वीर योद्धा रामकी की प्रतिमा तथा चाहर खाप के गठन पर चर्चा की गई।
बैठक में जितेंद्र चाहर उर्फ लाला प्रधान ने समाज में फैल रही दहेज, मृत्युभोज, आपस के झगड़े सहित ऐसे मुद्दों पर बोलते हुए कहा कि आज समाज में आपस में हो रहे झगड़ों को समाज के स्तर से समाधान करने का प्रयास करें । मृत्युभोज को बंद करने तथा दहेज प्रथा को खत्म करने के बारे में बताया । वही रतन सिंह चाहर ने समाज के लोगों से चाहरवाटी के वीर योद्धा रामकी चाहर की भव्य प्रतिमा लगवाने पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि समाज जहां चाहेगा वही वीर योद्धा रामकी चाहर की प्रतिमा स्थापित की जाएगी। इस दौरान खाप के संरक्षक बीओ उदयवीर सिंह चाहर, प्रवक्ता सुखवीर चाहर, टीकम प्रधान, बदन सिंह, राजवीर, दिगंबर चाहर, भरत सिंह, शिवसिंह, भरत सिंह बसैरी चाहर, महावीर चाहर, डॉ धर्मवीर सिंह , अनिल चाहर, सचिन, प्रभात चाहर, लवकुश सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *