प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन पर हेल्पिंग हैंड फाउंडेशन ने किया रक्तदान शिविर का आयोजन
1 min read
प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन पर हेल्पिंग हैंड फाउंडेशन ने किया रक्तदान शिविर का आयोजन
-हर वर्ष की भांति एनजीओ संस्थापक एवं समाजसेविका सुमन सुराना ने खुद भी किया रक्तदान, 51 यूनिट ब्लड डोनेट
आगरा। विगत दिवस दिनांक 17 सितंबर 2024 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर शहर की अग्रणीय सामाजिक संस्था एन.जी.ओ हेल्पिंग हैंड फाउंडेशन की अध्यक्ष सुमन सुराना द्वारा एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का आयोजन लाइफ लाइन चैरिटेबल ब्लड बैंक के सहयोग से किया गया। एनजीओ की अध्यक्ष श्रीमती सुमन सुराना ने बताया कि यह हमारा एक रेगुलर प्रोजेक्ट है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में हम प्रतिवर्ष एक रक्तदान शिविर का आयोजन करते हैं। जिससे ज्यादा से ज्यादा लोगों को हम आवश्यकता पड़ने पर रक्त पहुंच सकें ताकि समाज में रक्तदान के प्रति जागरूकता फैलाई जा सके और जरूरतमंदों की सहायता हो सके। उन्होंने बताया कि शाम तक 51 यूनिट ब्लड डोनेट हुआ। शिविर में युवाओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।
प्रमुख रूप से अध्यक्ष सुमन सुराना, यशिका, प्रभा सुराना, अभिनंदन सुराना, पलक, छाजेड़, हरवीर सिंह चौहान, वर्षा चौहान, जानवी, आर्यन, आयुष, आस्था, आदित्य, प्रदीप,अनीता सुमित आदि लोगों ने रक्तदान किया। एनजीओ के सचिव डॉ. हरवीर सिंह चौहान, डॉ. आकांक्षा सिंघल, और एनजीओ की संस्थापक सुमन सुराना के साथ उनके अनेक वॉलंटियर्स भी उपस्थित थे। वॉलंटियर्स में यशिका, मयूरी, सुमित, रजत, अंजू, आयुष, कुलकांत, प्रिया, दिव्या, आकांक्षा, गरिमा, निशा सहित कई अन्य सदस्यों ने भी सक्रिय भागीदारी निभाई।