साइबर क्राइम पुलिस द्वारा सीज 3,43,974 धनराशि वादी को दिलाने के आदेश
1 min read
साइबर क्राइम पुलिस द्वारा सीज 3,43,974 धनराशि वादी को दिलाने के आदेश
आगरा। साइबर क्राइम पुलिस द्वारा सीज धनराशि सीजेएम अचल प्रताप सिंह ने वादी मुकदमा के हक में रिलीज कर उसे राहत प्रदान की है। वादी अनिल कुमार सोनी ने शिव शंकर मुद्गल एडवोकेट के माध्यम से कोर्ट में केस दाखिल किया था।
मामले के अनुसार वादी मुकदमा अनिल कुमार सोनी के साथ साइबर अपराधियों ने ठगी करने पर उनके द्वारा साइबर थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया था, जिस पर कार्यवाही कर साइबर थाने ने 3,43,974 रुपए को होल्ड पर रखवा वादी को राहत प्रदान कराई थीं।
वादी द्वारा अपने अधिवक्ता शिव शंकर मुद्गल के माध्यम से धनराशि अवमुक्त करने के बाबत प्रस्तुत प्रार्थना पत्र पर सीजेएम न्यायालय में प्रस्तुत किया। जिसे सीजेएम अचल प्रताप सिंह ने वादी के हक में 3,43,974 धनराशि अवमुक्त करने के आदेश दिये हैं।