कागारौल के लाल ने आगरा का नाम किया रोशन, जीता गोल्ड मैडल
1 min read
कागारौल के लाल ने आगरा का नाम किया रोशन, जीता गोल्ड मैडल
कागारौल/आगरा । ताजनगरी आगरा के कागारौल कस्बा के रहने वाले योगेश चाहर उत्तर प्रदेश पुलिस में सिपाही है। उन्होंने उत्तरप्रदेश योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन की पांचवी स्टेट चैंपियनशिप 2024 में गोल्ड मेडल जीतकर कस्बा व क्षेत्र का नाम रोशन किया है। वाराणसी के एक स्कूल में 14 से 16 सितम्बर तक इस प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। गोल्ड मेडल जीतने पर इनके घर व कस्बा में खुशी का माहौल है। योगेश चाहर पुत्र सुखवीर चाहर 2015 में पुलिस में सिपाही के पद भर्ती हुए थे। वर्तमान में वह कासगंज जिले में तैनात हैं। उत्तर प्रदेश योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन की 5वीं स्टेट चैंपियनशिप की 3 दिवसीय प्रतियोगिता वाराणसी के सेठ एम.आर. जयपुरिया स्कूल में 14 से 16 सितम्बर तक हुई है। जिसने उन्होंने मास्टर ग्रुप A (28-35 वर्षीय ) वर्ग में प्रथम स्थान पाकर स्वर्ण पदक हासिल किया है। यह प्रतियोगिता सचिव रोहित कौशिक की देखरेख में पूर्ण हुई है। योगेश चाहर अब दिसंबर में कर्नाटक में होने जा रही नेशनल प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगे।