Cybar Express

Newsportal

भीषण बारिश में परिषदीय विद्यालयों को तत्काल प्रभाव से किया जाए बंद, जिससे जन हानि न हो

1 min read

भीषण बारिश में परिषदीय विद्यालयों को तत्काल प्रभाव से किया जाए बंद, जिससे जन हानि न हो

कागारौल/आगरा । आगरा जनपद में पिछले कई दिनों से भीषण बारिश चल रही है परिषदीय विद्यालयों के लिए यह बारिश बेहद खतरनाक क्योंकि परिषदीय विद्यालयों की बिल्डिंग 50 से लेकर 70 साल तक पुरानी है जो कि बेहद जर्जर हालत में है। सितंबर माह में लगभग पूरे माह भीषण बारिश होने से पानी छतों में समा गया है, शिक्षकों एवम छात्रों की जान को खतरा है। जिलाधिकारी महोदय आगरा ने पूर्व में दो दिन का भारी बारिश को देखते हुए अवकाश घोषित किया था। लेकिन कल से अनवरत रूप से बारिश होने पर भी आज विद्यालय खुले हालांकि छात्र संख्या कम रही लेकिन विद्यालयों का अवकाश नहीं किया गया। यूनाइटेड टीचर्स एसोसिएशन यूटा आगरा के जिला महामंत्री राजीव वर्मा ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी महोदय को परिषदीय विद्यालयों के जर्जर भवनो की स्थिति से लिखित व मौखिक रूप से कई बार अवगत कराया है लेकिन अधिकारियों ने सिर्फ व्हाट्सएप पर एक मैसेज डालकर अपना पल्ला झाड़ लिया कि जहां छतें खराब है वहां बच्चों की छुट्टी कर दी जाए। यूटा आगरा के जिलाध्यक्ष केशव दीक्षित ने बताया कि परिषदीय विद्यालयों में जनहानि हो सकती है अतः वर्षा के पूर्ण रूप से बंद होने तक विद्यालयों को तत्काल बंद किया जाए ,जिससे छात्र व शिक्षकों की जान सुरक्षित रह सके। शिक्षकों में छतों के गिरने का इतना भय व्याप्त हो गया है कि वह प्रतिदिन अपने विद्यालय के फोटो विभागीय ग्रुप पर अपलोड कर रहे हैं लेकिन कोई सुनवाई नहीं ।
साथ ही विभाग की ओर से वर्तमान में एफ एल एन प्रशिक्षण चल रहा है उस प्रशिक्षण को भी तत्काल प्रभाव से वर्षा बंद होने तक स्थगित किया जाए। अगर इस गंभीर प्रकरण पर सुनवाई नहीं हुई तो यूनाइटेड टीचर्स एसोसिएशन यूटा आगरा इस गंभीर प्रकरण को पुनः जिलाधिकारी महोदय के संज्ञान में करायेगा।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *