सड़क दुर्घटना को रोकने के लिए उप जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण
1 min read
सड़क दुर्घटना को रोकने के लिए उप जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण
शमसाबाद। थाना क्षेत्र में सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए उपजिलाधिकारी व एसीपी ने पीडब्ल्यूडी विभाग के कर्मचारियों के साथ भ्रमण किया। कई जगहों पर वेरीकेटिंग व डिवाइडर लगवाने के लिए चिन्हित किया गया। उप जिलाधिकारी फतेहाबाद अनिल कुमार ने बताया कि शनिवार को शमसाबाद थाना क्षेत्र में सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए भ्रमण किया गया। भ्रमण के दौरान राजाखेड़ा रोड स्थित गढ़ीथाना बाईपास, फतेहाबाद रोड स्थित जारौली बाईपास, जरौली मोड़ व कोलारा खुर्द मोड को वेरीकेटिंग के लिए चिन्हित किया गया है जल्द ही पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा कार्य शुरू करा दिया जाएगा। एसीपी शमसाबाद गिरीश कुमार ने बताया कि सड़क दुर्घटनाओं के ग्राफ को कम करने के लिए यूपी जिला अधिकारी फतेहाबाद अनिल कुमार, थानाध्यक्ष शमसाबाद हंसराज भदौरिया व पीडब्ल्यूडी विभाग से जे ई व अन्य कर्मचारियों के साथ मिलकर थाना क्षेत्र के करीब आधा दर्जन स्थान को चिन्हित किया गया है जहां बैरिकेडिंग लगाकर सड़क हादसों को कम किया जा सकेगा।