गणेश महोत्सव में संगीतमय सुंदरकांड पाठ का हुआ आयोजन, भजनों पर झूमे भक्त
1 min read
गणेश महोत्सव में संगीतमय सुंदरकांड पाठ का हुआ आयोजन, भजनों पर झूमे भक्त
आगरा। शहर भर में गणेश महोत्सव की धूम मची हुई है। जगह-जगह श्रद्धालुओं द्वारा गणपति की स्थापना कर पूजा अर्चना की जा रही है। पूरे शहर इन दोनों गणेश भगवान की भक्ति में डूबा हुआ है। गणपति बप्पा मोरया मंगल मूर्ति मोरया के जयकारे पूरे शहर में गूंज रहे हैं। इसी के अंतर्गत बल्केश्वर के ब्लॉक नंबर 11, 12 व 13 के पार्क में शहर की प्रमुख समाजसेविका एवं भाजपा नेत्री ममता शर्मा के नेता में जहां के निवासियों द्वारा गणेश जी की स्थापना कर उनकी प्रतिदिन पूजा अर्चना की जा रही है। मंगलवार को गणेश महोत्सव में संगीतमय सुंदरकांड पाठ का आयोजन सभी निवासियों के सहयोग से संपन्न हुआ।
ममता शर्मा ने बताया कि गणेश महोत्सव में अंजू शर्मा के द्वारा सुंदर भजन का भक्तों ने खूब आनंद लिया। पूरा क्षेत्र गणपति बप्पा के जयकारों से गूंज रहा है। यहां प्रतिदिन सुबह और शाम भक्तों द्वारा नियमित आरती की जा रही है एवं प्रसाद का वितरण किया जा रहा है। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से महेश फौजदार, नमन अग्रवाल, सनी पाल, विनय गुप्ता, अजय शर्मा, अभय पाल, ममता शर्मा, रिंकू शर्मा, रंजना गुप्ता, सीमा गुप्ता, शीतल अग्रवाल, नीलम श्रीवास्तव, राजा रावत, मयंक दीपू, पीयूष, जाहन्वी, प्रतीक्षा आदि उपस्थित रहे।