स्वास्थ विभाग ने चलाया सक्रिय क्षय रोगियों की तलाश अभियान
1 min read
स्वास्थ विभाग ने चलाया सक्रिय क्षय रोगियों की तलाश अभियान
शमसाबाद। ब्लाक क्षेत्र में स्वास्थ्य विभाग की टीम घर-घर पहुंचकर क्षय रोगियों की तलाश कर रही है। शमसाबाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉक्टर बी के सोनी ने बताया कि “टीवी हारेगा, देश जीतेगा” के अंतर्गत सक्रिय क्षय रोगी खोज अभियान चलाया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग की एक विशेष टीम बनाकर गांव-गांव व घर-घर पहुंचकर खांसी, जुकाम व सांस लेने में तकलीफ होने वाले मरीजों की जांच की जा रही है। ग्रसित पाए जाने पर रोगियों का मुफ्त इलाज कराया जाएगा। खोज अभियान 9 सितंबर से शुरू हुआ है जो 20 सितंबर तक चलेगा। अभियान के तहत एक टोल फ्री नंबर भी ग्रामीण क्षेत्र में दिया जा रहा है जिस नंबर पर ऐसे मरीज होने की जानकारी दी जा सकती है।