विधुत विभाग ने कस्बा में चलाया चेकिंग अभियान
1 min read
विधुत विभाग ने कस्बा में चलाया चेकिंग अभियान
शमसाबाद। कस्बा में विद्युत विभाग ने चेकिंग अभियान चलाया। विद्युत विभाग ने चेकिंग अभियान के दौरान कई विद्युत उपभोक्ताओं पर कार्रवाई की और कई उपभोक्ताओं से राजस्व की वसूली की। उपखंड अधिकारी शमसाबाद विकास नाथ तिवारी ने बताया कि मंगलवार को उच्चाधिकारियों के निर्देशानुसार कस्बा स्थित नई आबादी क्षेत्र में डोर टू डोर विधुत चेकिंग अभियान चलाया गया। चेकिंग अभियान के दौरान तीन उपभोक्ताओं के कनेक्शनों की भार वृद्धि की जा रही है। 45 उपभोक्ताओं के कनेक्शन अस्थाई रूप से विच्छेदित किए गए। 07 उपभोक्ताओं की धारा 135 के अंतर्गत विद्युत चोरी की कार्यवाही की जा रही हैं तथा 08 उपभोक्ताओं से 1.56 लाख राजस्व जमा कराया गया है। चेकिंग अभियान में शमसाबाद उपखंड अधिकारी विकास नाथ तिवारी, जे ई विनेश यादव, ललित कुमार, राजकुमार व हाकिम सिंह आदि मौजूद रहे।