बाल ब्रह्मचारी शिव प्रसाद महाराज पंचतत्व में हुए विलीन, निकाला विमान
1 min read
बाल ब्रह्मचारी शिव प्रसाद महाराज पंचतत्व में हुए विलीन, निकाला विमान
शमसाबाद। कस्बा स्थित पथवारी मंदिर के पास अखंड आश्रम के महंत का मंगलवार सुबह देहावसान हो गया। बाल ब्रह्मचारी महाराज की पंचतत्व में विलीन होने की खबर क्षेत्र में हवा की तरह फैल गई हजारों की संख्या में महाराज के शिष्यगण आश्रम पर पहुंच गए। शिष्य राजेंद्र राठौर ने बताया कि मंगलवार सुबह बाल ब्रहमचारी श्री श्री 1108 शिव प्रसाद नन्द जी महाराज पंचतत्व में विलीन हो गए। अखण्ड आश्रम से गुरु जी का विमान शमसाबाद नगर में निकाला गया। हजारों की संख्या में भक्त मौजूद रहे। उपरांत इसके वृंदावन उनके आश्रम में लिए पार्थिव शरीर को ले जाया गया और वहां पर संत क्रियाकला उपरांत पंचतत्व में विलीन किया गया।