फतेहाबाद के शंकरपुर पुल पर भीषण हादसा, बाइक पर ससुराल जा रहे पति-पत्नी की मौत,
1 min read
फतेहाबाद के शंकरपुर पुल पर भीषण हादसा, बाइक पर ससुराल जा रहे पति-पत्नी की मौत,
यमुना नदी के पुल पर कार ने मारी टक्कर, पुल से नीचे गिहरी
खाई में गिरे दंपति फतेहाबाद 7 सितंबर। फतेहाबाद थाना क्षेत्र में भीषण सड़क हादसा हो गया। यमुना नदी के पुल पर सामने से आ रही तेज रफ्तार अर्टिगा कार ने बाइक में सामने से टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि बाइक पर बैठे महिला और पुरुष पुल से नीचे करीब 80 फीट गहरी खाई में गिर गए। जिसके चलते मौके पर ही दोनों की दर्दनाक मौत हो गई। हादसे के बाद अर्टिगा कार सवार चालक मौके से फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
जानकारी के मुताबिक थाना शमशाबाद क्षेत्र के कस्बा स्थित गोपालपुरा के रहने वाले 45 वर्षीय डालचंद पुत्र मिश्रीलाल अपनी पत्नी संगीता देवी के साथ डिस्कवर मोटरसाइकिल से दोपहर तकरीबन 2:00 बजे फिरोजाबाद अपनी ससुराल जा रहे थे। थाना फतेहाबाद क्षेत्र के फिरोजाबाद बॉर्डर पर शंकरपुर घाट पर बने पुल पर जैसे ही वह पहुंचे तो पुल पर ही सामने से फिरोजाबाद की तरफ से आ रही तेज रफ्तार अर्टिगा कार ने जोरदार टक्कर मार दी। बाइक का बैलेंस ऐसा बिगड़ा के दोनों पति-पत्नी पुल से नीचे तकरीबन 80 फीट गहरी खाई में बाजरे के खेत में जा गिरे। नीचे गिरने से बाइक सवार दंपति की मौके पर ही मौत हो गई।
हादसे के बाद मौके पर एसीपी फतेहाबाद फोर्स के साथ पहुंचे, यमुना नदी के पुल पर राहगीरों की भीड़ जमा हो गई। पुलिस ने मृतक दोनों पति-पत्नी के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। एसीपी फतेहाबाद अमरदीप लाल ने बताया कि बाइक सवार पति-पत्नी शमशाबाद के रहने वाले हैं, बाइक पर सवार होकर फिरोजाबाद अपनी ससुराल जा रहे थे। अर्टिगा कार का चालक मौके से फरार हुआ है। मृतकों के परिजनों को सूचित कर दिया गया है, शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज का कार्रवाई की जा रही है।