योगी जी हमारी सुनो हमारी हुई पानी से फसल बर्बाद किसान ने योगी से लगाई गुहार
1 min read
योगी जी हमारी सुनो हमारी हुई पानी से फसल बर्बाद किसान ने योगी से लगाई गुहार
फतेहाबाद:– तहसील फतेहाबाद क्षेत्र के पेंतीखेड़ा क्षेत्र में में मूसलाधार बारिश के कारण किसानों की खड़ी बाजारा, गोभी,मिर्ची,गेंदा की फैसले जलमग्न हो गई। फसलों में दो-दो फीट पानी भरा रहने के कारण फैसले सड़ने के कगार पर पहुंच गई। किसानों ने दिन भर अपने परिवार के बच्चों के साथ बाल्टी, थाली,टेनिया व कपलिंग सेटों से अपने खेतों का पानी निकाला लेकिन फिर भी वह फसल से पानी निकाल नहीं पाये।कई किसानों ने दिनभर कपलिंग सेट व टेक्टर से पानी निकाला लेकिन फिर भी खेतों से पानी नहीं निकाल पाए। वहीं खेतों से पानी नहीं निकल पाया तो किसानों की खड़ी गोभी, मिर्ची,गेंदा,बाजरे की फसल अधिक जल भरने की वजह से सड़ने की कगार पर है। वहीं कई किसान तो अपनी बर्बाद होती घड़ी फसल देखकर सदमे में आ गए। वहीं कई किसान व किसान के परिवार की महिलाओं ने योगी के लिए मुहावजे के लिए गुहार लगाई है। इस तरह से फतेहाबाद क्षेत्र के पेंतीखेड़ा ,डौकी,दुर्जीपुरा, नाहर का पुरा,वाजिदपुर, धिमिश्री,पीतापुरा, घाघपुरा,नगला मदे, नगला विसे,कल्याणपुर अन्य गाँवों में किसानो की काफी बड़ी संख्या में फसले बर्बाद होती दिख रही है। जिससे किसान आहत है। वही किसान के पास फसल बर्बाद हुई। तो इसके अलावा घर परिवार व बच्चों की पढ़ाई के लिए कोई आय का साधन नहीं है। और फसल बर्बाद के कारण हमारे लिए मुसीबत खड़ी हो गई।
इस तरह से दुर्जीपुरा के किसान पताली राम कुशवाहा व उसकी पत्नी सुनीता ने रोते हुए अपनी पीड़ा बताई। और रामलाल,कालीचरन, बच्चू सिंह,दिमान सिंह, विशंबर, किशन सिंह व अन्य किसानों ने अपनी पीड़ा व्यक्ति की है।